अबोध बालिका के साथ दरिन्दगी करने वाला अधेड़ पुलिस मुठभेड़ में घायल हो कर फंसा शिकन्जे में। (पैर में गोली लगने के कारण जिला अस्पताल में हैं इलाजरत

रिपोर्टर पूर्णेन्द्र मिश्रा सीतापुर उत्तर प्रदेश


अबोध बालिका के साथ दरिन्दगी करने वाला अधेड़ पुलिस मुठभेड़ में घायल हो कर फंसा शिकन्जे में। इलाजरतl में गोली लगने के कारण जिला अस्पताल में हैं इलाजरत)।

सीतापुर-मार्च/मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक अधेड़ नशेड़ी व्यक्ति द्वारा पड़ोसी गांव की निवासिनी एक 5 वर्षीय मासूम बालिका के साथ बीते 15 मार्च को दुकान से बिस्किट दिलाने के बहाने अपने साथ सायकिल से ले जाकर दुराचार की घटना को अंजाम दिया गया और बालिका को बेहोशी की हालत में गांव के अन्दर नाली के किनारे डालकर हवसी मौके से रफू चक्कर हो गया दूसरी तरफ सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही प्रारम्भ की कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी भी मौके पर पहुंचे थे जिनके निर्देशन में पुलिस ने कार्यवाही शुरू की और अधेड़ के परिजनों को अपनी गिरिफ्त में करके घटना की रात ही मिश्रित कोतवाली ले आई थी, जानकार सूत्रों का कहना है कि गिरिफ्त में लिये गये महिलाओं और पुरुषों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर और आरोपी अधेड़ के पिता को अपने साथ ले जाकर बालिका को दरिन्दगी का शिकार बनाने वाले हवसी को निकटवर्ती नैमिषारण्य तीर्थ क्षेत्र में स्थित ग्राम अटवा के पूरब तथा रेलवे लाइन के पश्चिम स्थित बलखण्डी बाबा के आश्रम से पकड़ कर पुलिस द्वारा मिश्रित कोतवाली लाया गया जहां पर अ०स०102/024 पर सम्बन्धित धाराओं 376 भ०द०वि और 5एम/6पास्को ऐक्ट में अपराध पंजीकृत करके कार्यवाही आरम्भ की गई 16 मार्च को क्षेत्र में यह बात तेजी से फ़ैल गयी कि हवसी अधेड़ मिश्रित मछरेहटा मार्ग पर स्थित धन्धारी जंगल में छावन मोड़ के निकट हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से भाग न पाने के चलते गिरिफ्तार कर लिया गया है। दूसरी तरफ जानकार लोगों का कहना है कि घोर दरिंदगी का शिकार हुई बालिका जो जिला अस्पताल में इलाजरत है की हालत काफी नाजुक बनी हुई है,जहां गुप्तांग से अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण वह जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है। समाचार लिखते लिखते सूत्रों से पता चला है कि जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही बालिका की हालत में सुधार न होने के कारण चिकित्सकों द्वारा उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स