थाना मछरेहटा में तैनात दरोगा ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली ।

रिपोर्ट सुधांशु अवस्थी मछरेहटा सीतापुर उत्तर प्रदेश

थाना मछरेहटा में तैनात दरोगा ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली ।

सीतापुर / थाना मछरेहटा क्षेत्र के हेल्का नंबर चार में तैनात दरोगा मनोज कुमार पुत्र रामऔतार थाने के पीछे खुद को सीने में बांई ओर अपने सर्विस रिवाल्वर से सुबह लग भग 10:15 बजे गोली मार ली । दरोगा मनोज कुमार ग्राम जलाला थाना कल्याणपुर तहसील विंदकी जिला फतेहपुर के रहने वाले थे । बताया जाता है 1990 बैच के सिपाही में भर्ती हुए थे । और 2023 में ही दरोगा बने थे । सीतापुर कोतवाली देहात से 31 अक्टूबर 2023 को थाना मछरेहटा में एस आई के पद पर तैनात थे । जानकारी के मुताबिक पांच मांह पूर्व से हल्के के अकबरपुर गांव से एक लड़की भाग जाने का मांमला चल रहा था । जिसके चलते दरोगा बरामद न करने पर लड़की के परिजन हाईकोर्ट चले गए थे । और थाना प्रभारी राज बहादुर लगातार बरामद करने का दबाव बना रहे थे । उसी से आहात होकर उन्होंने गोली मार ली । घायल दरोगा को सीएसी मछरेहटा में भर्ती कराया गया था । परन्तु हालत गम्भीर होने के कारण यहां के चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था । जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्व हो गई है । थाने में तैनात अन्य कर्मचारियों ने बताया है । कि लग भग 10 दिनों से सही तरीके से भोजन भी नहीं कर रहे थे । अपने आपको काफी तनाव ग्रस्थ महसूस कर रहे थे । यह भी बताते चलें की एक सत्यता पत्र भी मिला है जिसमें साफ लिखा हुआ है कि हमारे ऊपर दबाव बनाया जा रहा था बिना पैसों के कोई काम नहीं किया जाता था ऑफिस की भी प्रताड़ना झेलनी पड़ती थी जिसमें कुछ नाम भी लिखे हैं मुख्य आरक्षी अबू हादी खान रंजीत कुमार यादव शाने आलम सुनील कुमार एवं थाना प्रभारी राजबहादुर सिंह इस पत्र के लिखे जाने के हिसाब से बहुत भारी मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद ही इतना बड़ा कदम सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार के द्वारा उठाया गया उसके बाद तुरंत संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा जी ने एक टीम गठित कर जांच लगा दी है एवं सभी पांच लोगों को लाइन हाजिर भी कर दिया है जिसका प्रेस नोट भी जारी किया जा चुका है जांच में क्या कुछ जानकारी सामने निकल कर आती है यह तो जांच के उपरांत ही पता चले गा

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स