थोड़ी सी बरसात होते ही सेमरा गांव में कराए गए विकास कार्यों की खुली पोल

रिपोर्ट श्रवण कुमार मिश्रा

थोड़ी सी बरसात होते ही सेमरा गांव में कराए गए विकास कार्यों की खुली पोल ।

मिश्रित सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत भिठौली में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल पहली ही बरसात में खुलकर ग्रामीणों के सामने आ गई है । आपको बता दें कि ग्राम पंचायत में जल निकासी नालियां न बनी होने के कारण बरसाती जल सड़को से लेकर ग्रामीणों के घरों तक भरा हुआ है । भिठौली गांव के बाहर स्थित प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाले संपर्क मार्ग को जल जीवन मिशन के ठेकेदार ने खोदकर डाल दिया है । जिससे इस स्कूल में पढने वाले बच्चे विद्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे हैं । ग्राम पंचायत भिठौली के मजरा सेमरा में नंदकिशोर के मकान से बसंतू के मकान तक काफी जल भराव बना हुआ है । आरोप है । कि ग्राम प्रधान द्वारा जल निकासी नाली नहीं बनवाई गई है । जिससे काफी जल भराव बना हुआ है। लोगों के घरों में भी बरसात का पानी भर गया है । यहां के ग्रामीणों में आक्रोश दिखाई दे रहा है । सेमरा गांव के निवासी रामगोपाल मुंशी , नंदकिशोर , विनोद कुमार , बसंतू , रामस्वरूप आदि ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए ग्राम प्रधान द्वारा सेमरा गांव में कराए गए विकास कार्यों की जांच कराकर कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स