रिपोर्ट राजेंद्र सिंह सीतापुर

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला-2024बैठक*
*सीतापुर (राजेंद्र सिंह ) जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में 84 कोसीय होली परिक्रमा मेला-2024 एवं नैमिष महोत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पूरी भव्यता के साथ आयोजन सुनिश्चित किये जाने हेतु तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति की बैठक कराते हुये प्राप्त सुझावों के आधार व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाये। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिक्रमा मार्ग में पड़ने वाली सड़कों के कार्यों को समय से पूर्ण कराया जाये। उन्होंने पड़ाव स्थलों का चयन करते हुये उन पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिक्रमा मार्ग में ढीले विद्युत तारों को ठीक कराया जाये तथा पड़ाव स्थलों एवं परिक्रमा मार्ग पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक प्रबंध किये जायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि पर्याप्त संख्या में चिकित्सा टीमों की तैनाती की जाये एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही भीड़ में तेजी से चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु मोटरबाईक एम्बुलेंस एवं फस्टऐड बाक्स की व्यवस्था हेतु भी आवश्यक प्रबंध किये जायें। विकास खण्ड एवं जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ठहरने, पानी एवं साफ-सफाई आदि का पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किया जाये। पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था हेतु पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने नैमिष महोत्सव के व्यापक स्तर पर आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि रचनात्मकता के साथ नैमिष महोत्सव का आयोजन किया जाये तथा शिल्प मेला आदि का आयोजन भी कराया जाये। इसके साथ ही उन्होंने नैमिष महोत्सव के आयोजन हेतु एक समिति बनाये जाने तथा इसे पंजीकृत कराये जाने के निर्देश भी दिये। उच्च कोटि के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं इनमें व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। नैमिष के महत्व को आमजन मानस तक प्रसारित करने हेतु भी विभिन्न स्तरों पर प्रयास किये जाने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के विद्यार्थियों को नैमिष क्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण कराते हुये उन्हें नैमिष के इतिहास के विषय में जानकारी प्रदान की जाये। उन्होंने कहा कि नैमिषारण्य के लिये लोगो एवं टैग लाइन प्रतियोगिता का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इसमें प्रतिभाग कर सकें। पी0डी0एम0सी0 नैमिषारण्य के परियोजना प्रबंधक विजय प्रकाश ने जानकारी देते हुये बताया कि ‘‘ट्रांसफार्मिंग नैमिष‘‘ की थीम पर लोगो एवं टैग लाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रविष्टियां एन0आई0सी0 वेबसाइट एवं गूगल फार्म के माध्यम से प्रेषित की जा सकती हैं। अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर-7698336569 अथवा 9014758901 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीन रंजन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हरपाल सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स