राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के सीतापुर जिला सचिव बनाएं गए अंकित दीक्षित ।

अनुपम अवस्थी

राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के सीतापुर
जिला सचिव बनाएं गए अंकित दीक्षित ।

लहरपुर (सीतापुर) – जब हो जज्बा कुछ कर गुजरने का तो सफलता कदम चूमती है। जी हां अगर आपने कुछ करने का प्रण अपने में ठाना है तो नियति भी उसे पूरा करने की कोई कसर नहीं छोड़ती है राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू व राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप शुक्ला के अनुमोदन पर अंकित दीक्षित को राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना का सीतापुर जिला सचिव नियुक्त किया गया नवनियुक्त जिला सचिव, अंकित दीक्षित, ने कहा संगठन ने जिस विश्वास के साथ मुझे यह पद दिया है उस पर मैं पूर्ण रूप से खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा और संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगा अंकित दीक्षित ने यह आश्वासन दिया कि मैं अपने पद का पूरी ईमानदारी के साथ निर्वाहन करूगा संगठन के सहयोग से सनातन धर्म के प्रति हमेशा कार्य करूगां राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के समस्त पदाधिकारी का तन मन धन के साथ हमेशा सहयोग करूंगा नवनियुक्त जिला सचिव अंकित दीक्षित ने कहा कि किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं का सदैव अहम योगदान रहा युवा जिधर चलता है उधर कारवां अपने आप बन जाता है इस मौके पर राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ,विकास हिंदू, राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप हिंदू, प्रदेश अध्यक्ष दीपक हिंदू, जिला प्रभारी भगवान शरण हिंदू , विवेक हिंदू पूर्व प्रधान मोनू सिंह, अभय सिंह, किसान नेता श्यामू शुक्ला, संदीप शुक्ला, अरुण सिंह आचार्य ,पंकज शुक्ला ,अभिनव त्रिवेदी,कमलेश मेहरोत्रा ,विपिन तिवारी अनमोल ,अभिषेक हिंदू ,व समस्त पदाधिकारी,समाज के गणमान्य व्यक्तियों सहित बहुतायत संख्या में समाजसेवियों ने शुभकामनाएं व बधाई संदेश प्रेषित किए ।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स