संचारी रोग नियंत्रण अभियान जुलाई 2024 के सफल संचालन हेतु बैठक हुई संपन्न

हमीरपुर ब्यूरो अमित कुमार सिंह


आज दिनॉक 08.07.2024 को डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार हमीरपुर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान जुलाई 2024 के सफल संचालन हेतु प्रभारी जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में प्रथम सप्ताह की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 गीतम सिंह ने अभियान से संबंधित विभागवार रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) नागेन्द्र नाथ यादव ने सभी विभागों को समयन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, तथा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि अतिसंवेदनशील (हाट-स्पाट) क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की अवश्यकता है। वहॉ पर प्राथमिकता के आधार पर मच्छरजनित गतिविधियॉं यथा दवाओ का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए, जिससे मच्छर लार्वा उत्पन्न होने को बाधित किया जा सके तथा साथ ही साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाय। महिला एव बाल विकास विभाग को क्षेत्र में सभी सैम एवं मैम बच्चों का चिन्हीकरण करके उनके स्वास्थ्य लाभ लेने हेतु निर्देशित किया। शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि बच्चों के परिवारों को संचारी रोगों की फीडबैक स्कूली बच्चों के माध्यम से प्राप्त करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए। श्री सरफराज खॉन डी0एम0सी0 यूनीसेफ में प्रथम सप्ताह की फीडबैक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अभिमन्यु कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जितेन्द्र मिश्रा, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका हमीरपुर, सहायक आयुक्त खाद् सुरक्षा अधिकारी समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी0, डी0एल0ओ0,डी0टी0ओ0, डी0एम0ओ0 सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स