नगर पालिका परिषद मिश्रित द्वारा मुंह देखा हटाया जा रहा अवैध अतिक्रमण ।

Shravan Kumar Mishra

नगर पालिका परिषद मिश्रित द्वारा मुंह देखा हटाया जा रहा अवैध अतिक्रमण ।

मिश्रित सीतापुर / कस्बा मिश्रित के मोहल्ला रन्नुपुर निवासी अनुज कुमार पुत्र आलोक सिंह ने अजय राम सहेली आदि के साथ नगर पालिका मिश्रित नैमिषारण्य के अधिशासी अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि मंदिर से जगदीश के मकान तक नगर पालिका परिषद द्वारा रोड का निर्माण कराया जा रहा है । परंतु उस पर अवैध अतिक्रमण श्याम वर्मा पुत्र राम अैतार द्वारा किया गया हैं । नगर पालिका की मिली भगत के चलते घरों के जल निकासी की नाली नहीं बनने दे रहे हैं । मोहल्ला वासियों का आरोप हैं । कि उनके शहन में लगा हुआ सरकारी नल भी उन्होंने अपने घर के अंदर कर लिया है । जिससे मोहल्ला वासियों को इस सरकारी नल का कोई लाभ नहीं मिल रहा है । इतना ही नहीं मोहल्ले के अन्य कई लोग सड़क पर अपना चैनल ,व शौचालय एवं लैट्रिन टैंक बना रखे हैं । परंतु नगर पालिका की मिली भगत से उनका कोई अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है । सिर्फ गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है । इस लिए पीड़ित शिकायतकर्ताओं ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए इस गली का स्थलीय निरीक्षण कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की हैं ।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स