जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव हेतु पूर्व तैयारियों से सम्बन्धित बाढ़ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक ,

हमीरपुर ब्यूरो अमित कुमार सिंह

जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव हेतु पूर्व तैयारियों से सम्बन्धित बाढ़ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक ,

आज दिनांक 16 अप्रैल,2024 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव हेतु पूर्व तैयारियों से सम्बन्धित बाढ़ स्टेयरिंग कमेटी की बैठक किया गया , उक्त बैठक में जनपद के समस्त सम्बन्धित विभागों को बाढ़ से बचाव हेतु समस्त तैयारियां मई माह के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण तक पूर्ण कराए जाने के साथ निम्न निर्देश दियें है –
* जनपद में बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बन्धों आदि का समय के पूर्व निरीक्षण राजस्व अधिकारीयों के द्वारा कर लिया जाये , अधिशाषी अभियन्ता, मौदहा बांध द्वारा जनपद के समस्त संवेदनशील एवं क्षतिग्रस्त हुये बन्धों/ तटबन्धों की मरम्मत आदि का कार्य पूर्ण करा लिया जाये ,अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ की आपात स्थिति हेतु पर्याप्त रिजर्व स्टाक का एकत्रीकरण, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश एवं पेट्रोमैक्स वैकल्पिक व्यवस्था करने की व्यवस्था कर लिया जाये । समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया की बाढ़ से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों/परिवारों हेतु सुरक्षित स्थान एवं राहत कैम्प हेतु स्थान का चयन तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी हेतु बाढ़ चौकियों का पूर्व से चिन्हांकन करने के साथ जनपद में छोटी एवं बड़ी नावों का चिन्हीकरण कर भौतिक सत्यापन तथा गोताखोरों एवं नाविकों का सत्यापन कर विवरण तैयार कर लिया जाये तथा नावों की मरम्मत इत्यादि कार्य पूर्ण करा लिया जाये ।
* मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व जनपद स्तर पर जीवनरक्षक औषधियों / सर्पदंश की औषधियों पूर्व से पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाये –
* बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व कैम्पों में ठहराये गये व्यक्तियों एवं पशुओं हेतु पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु जल संस्थान, नगर निकाय, पंचायती राज द्वारा व्यवस्था पूर्व से कर लिया जाए ।
* मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं/गोशालाओं के लिये अन्यत्र उचित स्थान पर सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट किया जाना, साथ ही पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था एवं पशुओं का टीकाकरण समय से कराए जाने का प्रबंध पूर्व से कर लिया जाए ।
* बाढ़ की स्थिति उत्पन्न से पूर्व शहर की जल निकासी हेतु लिफ्टर, पम्पिंग शेड एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम द्वारा सुनिश्चित करने सम्बन्धित तैयारी कर लिया जाये ।
* बाढ़ के साथ-साथ जल भराव की समस्या से बचाव हेतु नालों आदि के सफाई का कार्य नगर निकाय/जिला पंचायत राज अधिकारी किये जाने सम्बन्धित व्यवस्था पूर्व से करा लिया जाये ।
बाढ़ से बचाव हेतु “क्या करें क्या न करें” का व्यापक प्रचार प्रसार तथा आकाशीय विद्युत के लिये सटीक पूर्वान्यमान हेतु दामिनी ऐप का प्रचार-प्रसार समस्त विभागों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ।
जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया की समस्त सम्बन्धित विभाग उक्त के अतिरिक्त शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में बाढ़ से बचाव पूर्व से तैयारी सुनिश्चित कर लें, बाढ़ तैयारी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स