ई रिक्शा रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

हमीरपुर ब्यूरो अमित कुमार सिंह

ई रिक्शा रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक*

आज स्वीप कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जनपद हमीरपुर में राहुल पाण्डेय जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद वासियों को स्टीकर व रैली के माध्यम से संदेश देते हुए जागरूक किया जा रहा है कि अपना अमूल्य मत 20 मई को मतदान केंद्र पर जाकर अवश्य डालें। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर बस स्टैंड,अमन शहीद,रहुनियां, पशु चिकित्सालय, सैयद वाड़ा, कालपी चौराहा, कोतवाली,किंगरोड, स्टेडियम से होते हुए लक्ष्मीबाई पार्क में समापन हुआ। रैली में चन्द्रशेखर शुक्ला सीडीओ स्वीप नोडल अधिकारी, साधना दीक्षित परियोजना निदेशक, अजीत कुमार डीडीओ, ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुरक्षा व वाहन संचालन व्यवस्था की गयी तथा सभी ई रिक्शा पर आगामी लोकसभा चुनाव 20 मई को मतदान हेतु स्टीकर लगाकर जागरूक किया गया। रैली व्यवस्था हेमराज ई ओ नगर पालिका तथा संचालन अकबर अली स्वीप कोऑर्डिनेटर हमीरपुर ने किया।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स