जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में पोस्टर बैलेट का प्रशिक्षण डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें अपर जिलाधिकारी डॉ नागेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि ऐसे मतदाता जो इलेक्शन ड्यूटी में लगे है

हमीरपुर ब्यूरो अमित कुमार सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में पोस्टर बैलेट का प्रशिक्षण डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में आयोजित हुआ। जिसमें अपर जिलाधिकारी डॉ नागेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि ऐसे मतदाता जो इलेक्शन ड्यूटी में लगे है

जैसे पोलिंग एजेन्ट,कोई भी पोलिंग आफीसर,पीठासीन अधिकारी,पुलिस कार्मिक,आब्जर्वर के स्टाफ में मेम्बर तथा प्राईवेट व्यक्ति जो चुनाव कार्य में ड्राइपर,कंडक्टर क्लीपर के रूप पोलिंग वाहन के साथ लगे है,डिस्पैच तथा रिसीविंग सेन्टर के कार्मिक फार्म 12 ए (ई0डी0सी0)तथा फार्म 12 (पोस्टल बैलेट) के द्वारा मतदान कर सकते है, इनके लिए अलग से नोडल आफीसर नामित किया जायेगा। यह भी बताया गया कि जो मतदान कार्मिक उसी विधान सभा में ड्यूटी कर रहे है, जहॉ के वह मतदान है तो फार्म 12 ए (ई0डी0सी0) के जरिए मतदान कर सकेगे यदि वह दूसरी विधान सभा में कार्यरत है तो फार्म 12 पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कर सकेगे। यदि कोई मतदाता निवारक विरोध में है तो वह रिटरिंग आफीसर को जानकारी देकर मत पोस्ट के जरिए देख सकता है। पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया में स्पेशल वोटर्स/वोटर्स ऑन इलेक्शन ड्यूटी,निवारक निरोध के अन्तर्गत मतदाता अपसेन्टी वोटर्स तथा ई0टी0पी0बी0 के संबंध में विस्तृत प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि घर से मतदान के लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को फार्म 12.डी भरना होगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांगध्वृद्व मतदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन.2024 में ऐसे मतदाता जो दिव्यांग है एवं 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक है एवं मतदान केन्द्र पर जाने में अक्षम है उनको 12.डी फार्म बीएलओ के माध्यम से भरना होता है। जिससे वे घर बैठे ही मतदान कर सके।
उन्होंने बताया कि इसके लिए दिव्यांगता का 40 प्रतिशत या उससे अधिक का प्रमाण पत्र होना चाहिए,यह फार्म बीएलओ द्वारा सभी पंजीकृत दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिको को उपलब्ध कराया जा रहा है इसे ससमय भर कर बीएलओ को जमा करा दे, इसके अतिरिक्त फार्म 12.डी ईसीआई की बेवसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसे भर कर आयोग को डाक से भेजा जा सकता है उन्होंने बताया कि 12.डी फार्म उपयोग आवश्यक सेवाओं में तैनात अधिकारियो एवं कर्मचारियों को भी बैलेट से मतदान का विकल्प प्रदान करता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी कार्मिको को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलिभॉति अध्ययन कर आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करें।
इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव, उपजिलाधिकारी राठ,हमीरपुर,मौदहा,सरीला, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स