रतन प्रकाश तिवारी

बिजली बिल बनाने में कोई कसर ही नहीं छोड़ी

ग्रामीण क्षेत्र में 3500 रुपया महीने का बिल

मछरेहटा सीतापुर बिजली विभाग के घोर लापरवाही से उपभोक्ता का बिल महीना में 4000 आ रहा है बताते चलें पावर हाउस मछरेहटा के अंतर्गत ग्राम भिठहरा फतेह नगर मछरेहटा सीतापुर जहां पर बिजली उपभोक्ता सीमा देवी पत्नी अनुपम अवस्थी ने बिजली विभाग में अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई है जिसका नंबरmv09042400901 है जिसमें अनुपम अवस्थी की तरफ से बताया गया है कि इनका घरेलू बिल पहले 200 से 300 के आसपास आता था इनका पुराना 12 अंक का अकाउंट नंबर731800635531 था फिर जून 2023 महीने में बिजली विभाग की तरफ से अकाउंट नंबरों में बदलाव किए गए और 10 अंकों का अकाउंट नंबर जारी किया गया जो की नंबर262540500 है जुलाई 2023 महीने में 306 रुपए का बिल जेनरेट होकर के इनका बिल 16272 रुपए था इसके ठीक 9 महीने के बाद में 9 अप्रैल 2024 को जब बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दरवाजे पर आकर मीटर से बिल निकला गया तो उनके कदमों के नीचे की जमीन ही खिसक गई क्योंकि 9 महीने में अगर ₹500 महीने भी बिल आता तो मात्र 4500 ही बढ़ते लेकिन इनका इन नौ महीना में बिल 27514 रुपए बढ़ गया इस हिसाब से तो ₹3000 महीने से भी ऊपर बिल ग्रामीण क्षेत्र में गरीब इलाके में जहां अन्य लोगों का 200 से 300 के आसपास महीने का बिल आता है वहीं पर उपभोक्ता सीमा देवी का बिल ₹3000 महीने से भी ऊपर का बनकर आ रहा है इसमें बिजली विभाग की तरफ से बहुत ही बड़ी घोर लापरवाही के कारण ऐसा हुआ है इस बात से उपभोक्ता काफी चिंतित और परेशान है और अपने बिल सुधार के लिए ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवा चुकी है अगर जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान बिजली विभाग के अधिकारियों की तरफ से नहीं किया गया तब उपभोक्ता का कहना है की किसी सक्षम अधिकारी को शिकायत एवं ज्ञापन देकर के न्याय की गुहार लगाएगा फिर भी न्याय ना मिला तो फिर विवश होकर के धरना प्रदर्शन भी होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों की होगी इसलिए विभाग के कर्मचारियों को ध्यान देने की बहुत सख्त जरूरत है

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स