संचारी रोग मलेरिया,टाइफाइड से बचाव के लिए सीएचसी कसमंडा पर पर्याप्त तैयारी-अधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेई

रिपोर्टर पवन कुमार सिंह सीतापुर उत्तर प्रदेश

संचारी रोग मलेरिया,टाइफाइड से बचाव के लिए सीएचसी कसमंडा पर पर्याप्त तैयारी-अधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेई
∆आम जनमानस को सलाह मच्छर दानी का करें उपयोग,आसपास जमा न होने दें गंदा पानी,नालीयां करें साफ-डा साकेत
∆सीएचसी कसमंडा के लिए देवदूत बने डाॅ साकेत ठाकुर,डॉ कामरान,डॉ अतुल कुशवाहा,नेत्र परीक्षक उमेश यादव
पवन कुमार सिंह

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार जहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जन मानस में देने के लिए प्रयत्नशील है तो वही इस स्वास्थ्य व्यवस्था में मुख्य आधार निभा रहे अधिकारी और कर्मचारी गण भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं और सरकार की उपलब्धियां के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और इसी क्रम में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सीएचसी कसमंडा पर मुहैया हो रही हैं बताते चलें कि संवाददाता ने विकास खंड कसमंडा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा पहुंचा, वहां पर मौजूद मरीजों से पूछताछ की गई तो सभी ने यहां पर तैनात अधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेई और उनकी टीम में कार्यरत डॉक्टर साकेत ठाकुर डॉक्टर कामरान डॉक्टर अतुल कुशवाहा जैसे डॉक्टरों की काफी प्रशंसा की और कहा कि 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं और मरीज खुश है मरीज ने यह भी कहा कि यह अस्पताल के चिकित्सक किसी देवदूत से कम नहीं है उनके पास जिस तरीके से मरीज जाता है तो उनकी डॉक्टरों की मृदु भाषा शैली का मरीज मुरीद बन जाता है।तो वहीं गर्मियों के मौसम में चलने वाले संचारी रोग मलेरिया टाइफाइड आदि से निजात दिलाने के आम जनमानस को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है डॉ साकेत ठाकुर ने बताया कि उनकी आम लोगों से यह अपील है की एहतियात उनको भी बरतना है साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा मच्छर गंदगी में ही पनपता है जिससे बचने के लिए मच्छर दानी का उपयोग करें घरों के आसपास गंदा पुराना पानी जमा न होने दें, जिसमें मच्छर पनपते हैं।मलहम पट्टी का कार्य कर रहे झब्बू भाई के नाम की भी मरीजों से चर्चाएं सुनी गई की उनके द्वारा भी मरीज को बहुत ही प्रेम से ट्रीट किया जाता है जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं की चर्चाएं हो रही थी उसे पर संवाददाता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा की सेवाएं बेहतर नजर आई और इस पर संवाददाता में अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई से भी संचारी रोगों से निजात के लिए सीएचसी कसमंडा की ओर क्या प्रयास हो रहे हैं,तो बताया कि सीएचसी में सेवाएं जो शासन द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुसार चल रही है। क्षेत्र में आशा बहूओं को निर्देशित किया गया है कि किसी भी गांव में अगर बुखार मलेरिया टाइफाइड आदि समस्याएं होती हैं तो वह तत्काल उनसे सीधे संपर्क करें और समस्या बताएं गंभीर मरीजों के लिए सीएचसी कसमंडा आने की तत्काल मरीज के परिजनों को आशा सलाह दें इससे कि समय रहते समस्या पर काबू का पाया जा सके और पीड़ित मरीज की जान बचाई जा सके।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में संचारी रोगों से निजात दिलाने के लिए जिस तरह जागरूकता कार्य किया जा रहा है वह अन्य सीएचसी के लिए मिसाल है।
_______________
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़ पर कार्यवाही तय-अधीक्षक डाॅ अरविंद वाजपेई
सीतापुर। सीएचसी कसमंडा अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई ने कड़े और तल्ख तेवर दिखाते हुए बताया कि सीएचसी कसमंडा क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कोई समझौता नहीं झोला छाप डॉक्टर और गैर रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल की सूचना मिलेगी तो शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार तत्काल कड़ी से कड़ी कठोर कार्यवाही होगी।
___________________
बीपीएम कोहिनूर सीएचसी कसमंडा के कोहिनूर,कर रहे बखूबी जिम्मेदारी का निर्वहन
सीतापुर। बीपीएम कोहिनूर एक सच में सीएचसी कसमंडा का कोहिनूर है अगर यह कहा जाए तो गलत न होगा,कई आशाओं से तरह तरह से सवाल संवाददाता ने किए पर आशाओं ने उल्टे संवाददाता की क्लास लगा दी और कहा क्या जानते हैं आप कोहिनूर सर के बिषय में जब आशाओं को कोई समस्या आती है तो उनसे सलाह मिलती है जन्म प्रमाण पत्र या अन्य दस्तावेज या सीएचसी कसमंडा की तरफ से चलाए जा रहे अभियान के विषय में पूछा जाता है तो शालीनता पूर्वक उनके द्वारा उसे विषय पर जानकारी दी जाती है और यह भी बताया जाता है कि किस तरीके से कार्य करना जन्म प्रमाण पत्र को लेकर उनके द्वारा कई बार आशाओं को आगाह किया गया है की आशा के माध्यम से लाई गई गर्भवती महिला को प्रसव के बाद जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का उपलब्ध कराएं,जिससे कि आगे उसे कोई दिक्कत न हो नहीं तो जन्म प्रमाण पत्र न मिलने से कई दिक्कतें सामने आती है और उसके बाद बार-बार मरीज के परिजन को जन्म प्रमाण पत्र बार बार दौड़ना न पड़े। आशा बहूओं ने बीपीएम कोहिनूर के कार्य की तारीफ की

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स