लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त माईक्रोआबजर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न। हमीरपुर/08 अप्रैल 2024

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु समस्त माईक्रोआबजर्वर का प्रशिक्षण सम्पन्न।
हमीरपुर/08 अप्रैल 2024

अमित सिंह की रिपोर्ट

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु मतदान केंद्रों में नियुक्ति किये गये माईक्रोआबजर्वर का प्रशिक्षण डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में दिया गया। चुनाव के लिए नियुक्त सभी माईक्रोआबजर्वर का प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया। तथा प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी माईक्रो आबजर्वर समय से प्रशिक्षण में पहुॅचे जिससे सभी को प्रशिक्षण प्रदान किया जा सके। माईक्रों आबजर्वर इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखे कि मतदान दिवस के दिन मॉकपोल सुव्यवस्थित ढंग से हो पोलिंग एजेन्ट मतदान केन्द्र पर उपस्ािित है अथवा नही, मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सम्पन्न हो रही है, कोई अनाधिकृत कार्य मतदान कक्ष मे प्रवेश न करने पाये। मतदान कम्पार्टमेंट इस तरह बना हो कि मतदान की गोपनीयता सुनिश्चित रहे। 17 ए रजिस्टर में विधिवत रूप से मतदाताओं का अंकन किया जा रहा है।, तथा यदि एक मतदान केन्द्र पर एक से अधिक मतदान बूथ हों तो सभी का परिवेक्षण करते रहे। मतदान समाप्ति 15 मिनट पूर्व पीठाशीन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर देख लें कि यदि मतदान लाइन में खड़े हों तो मतदान कार्मिक टोकेन पर्ची वितरित कर सभी मतदाताओं का वोट डलवाना सुनिश्चित करें, यदि मतदान के दौरान कोई बात संज्ञान में आती है तो अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को भ्रमण के दौरान अवगत करायें। माईक्रोआबजर्वर द्वारा मतदान सम्पन्न होने के पर 18 बिन्दुओं की रिपोर्ट आबजर्वर को प्रस्तुत करनी होगी। निर्वाचन एवं प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार चुनाव में लगे कार्मिको का भुगतान डी0वी0टी0 के माध्यम से किया जाना है। अतः सभी कार्मिक अपने अपने बैक खाता उपलब्ध करा दें, जिससे कार्मिको का भुगतान समय से हो सके। प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी माईक्रोआबजर्वर समय से आये तथा बूथ केन्द्रो पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश न करने पाये। अधिकृत व्यक्तियों को ही बूथ केन्द्रों पर प्रवेश करने की अनुमति प्रदान करें।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी,अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुरेश कुमार,डिप्टी कलेक्टर अभिमन्यु कुमार, जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स