वीडियोंग्राफी कार्य में लगे सुमेरपुर,मौदहा,राठ व मुस्करा के रोजगार सेवक व पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हमीरपुर/06 अप्रैल 2024
अमित सिंह की रिपोर्ट

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराये जाने हेतु विकास भवन सभागार मंें फोटोग्राफी/वीडियोंग्राफी कार्य में लगे सुमेरपुर,मौदहा,राठ व मुस्करा के रोजगार सेवक व पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
नोडल अधिकारी वीडियोग्राफी अनिल अहूजा,अधिशाषी अभियन्ता विद्युत ने सभी कार्मिकों को वीडियोंग्राफी की बारीकियो के संबंध में विस्तार से बताया और कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान स्थलों पर वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी करायी जायेगी। फोटोग्राफी को मतदान को गोपनीयता बनाये रखने हेतु निर्दशित किया जाय। वीडियाग्राफी के संबंध में किसी भी कार्मिक को कोई शंका हो तो तत्काल अपनी समस्याओं का निराकरण कर लें। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) विजय शंकर तिवारी व अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ0 नागेन्द्र नाथ यादव द्वारा कार्मिको को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभा,जुलूसों,मतगणना,नामाकन तथा पोलिंग बूथ के बाहर, मॉकपोल तथा मतगणना आदि के समय वीडियोग्राफी करने के संबंध में प्रशिक्षित किया गया। उन्होने कहा कि वीडियोग्राफी इस तरह की जाय कि किसी मतदाता की गोपनीयता भंग न हो। मतदान तिथि को ससमय बूथों पर पहॅुचना सुनिश्चित करें। सभी लोग देख ले कि कैमरे में कोई समस्या तो नही है, तथा यदि कैमरा चार्जर वाला है, तो पूर्ण रूप से चार्ज कर लें। वीडियोग्राफी की गुणवत्ता अच्छी हो तथा कैमरे में बैकअप की उपलब्ध रहे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेन्द्र नाथ यादव, उपायुक्त मनरेगा मनोज राय सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स