स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।

हमीरपुर/06 अप्रैल 2024
अमित सिंह की रिपोर्ट

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांगों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली।
हमीरपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप चन्द्र शेखर शुक्ला ने दिव्यांग मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने लोकतंत्र में योगदान, दिव्यांग जनों का मतदान कलेक्ट्रेट परिसर हमीरपुर से स्वीप कार्यक्रम अन्तर्गत दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित एक सैकड़ा दिव्यांग मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी ने शपथ व संकल्प दिलाया तथा लोकसभा निर्वाचन में हमीरपुर में मतदान दिवस 20 मई को शत.प्रतिशत मतदान हेतु अपील की। रैली को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं की सहायता हेतु दिव्यांग मित्र उपस्थित रहे कर सहयोग करेंगे। आप सभी का उत्साह देख कर लगता है कि मतदान दिवस को सबसे बड़ा पर्व अवश्य मनाया जाएगा और मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहयोगी रहेंगे। रैली में दिव्यांगों द्वारा ष्हम अपना कर्तव्य निभाएंगे.सबसे मतदान कराएंगे,‘‘सारे काम छोड़ दो.सबसे पहले वोट दो‘‘ ‘‘पहले मतदान.फिर जलपान‘‘ आदि नारों के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई। मतदाता जारूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से किंग रोड़,जिला अस्पताल,अमन शहीद होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुयी। दिव्यांग जागरूकता रैली का संचालन जलीस खॉन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विजय शंकर तिवारी,अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेन्द्र नाथ यादव,उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम,जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर अभिमन्यु कुमार दिव्यांगजन सशक्तिकरण हिमान्शु अग्रवाल, स्वीप कोआर्डिनेशन अकबर अली दिव्यांग मतदाता देवनारायण सोनी, विश्वनाथ नागर,दुर्गेश, शिवशरण, मोरे,कालका प्रसाद, सुनील कुमार,दिलीप,राना, कमलेश,महेश, कमाल, अजमत ताहा ,सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स