हिस्ट्रीशीटर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार तीन अवैध तमंचा व तीन कारतूस बरामद

श्रवण कुमार मिश्रा सीतापुर

हिस्ट्रीशीटर सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार तीन अवैध तमंचा व तीन कारतूस बरामद ।

सीतापुर / पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा अपराधिक कृत्यों में संलिप्त अभियुक्तों के बिरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सिधौली , लहरपुर व पिसावां की पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के दौरान हिस्ट्रीशीटर सहित 3 अभियुक्तों को 3 अवैध शस्त्र व 3 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है । थाना सिधौली पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र सहित अभियुक्त परशुराम उर्फ ढाबू पुत्र रघुनन्दन निवासी ग्राम झखरावां थाना सिधौली को 1 अदद तंमचा मय 1 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरिफ्तार सिध्दि अभियुक्त स्थानीय का मजारिया हिस्ट्रीशीटर 3791_ ए भी है । जिसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना स्थानीय पर यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट/हत्या का प्रयास/चोरी/नकबजनी/अवैध शस्त्र रखने जैसे धाराओं में अभियोग पंजीकृत है । थाना पिसावां पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सदरु पुत्र मजनू निवासी अमरैया थाना पिसावां को 1 अदद तंमचा मय 1 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र रामपाल निवासी दन्त पुरवा मजरा रूरा भवनाथपुर थाना लहरपुर को 1 अदद तंमचा मय 1 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है । गिरिफ्तार सिध्दि अभियुक्त के बिरुध्द धारा 25(1-B) आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीकृत करके आवस्यक कार्यवाही की गई है ।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स