रामेश्वर मंदिर के पुजारी की हत्या का सफल अनावरण ।

रिपोर्टर श्रवण कुमार मिश्रा सीतापुर

रामेश्वर मंदिर के पुजारी की हत्या का सफल अनावरण ।

आलाकत्ल सहित अभियुक्त गिरफ्तार ।

सीतापुर / पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा थाना रामकोट अंतर्गत दिनांक 25.3.24 की रात्रि को कस्बा रामकोट में स्थित रामेश्वर धाम मंदिर पर पुजारी शंकुल उर्फ हिमान्शु मिश्रा पुत्र विश्वमोहन मिश्रा उर्फ मुलई निवासी कस्बा व थाना रामकोट की किसी अज्ञात व्यिक्ति द्वारा धारादार हथियार से हत्या कर देने के संबंध में पंजीकृत मु. अ.सं. 128/24 धारा 302 भा.द.वि में टीमों का गठन कर गहनतापूर्वक विस्तृत जांच/ प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संलिप्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था। अनावरण विवरण के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के नेतृत्व में आज दिनांक 30.03.2024 को थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस पुलिस टीम के सहयोग से मंदिर में हुई घटना का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए संलिप्त अभियुक्त रामदेव बाजपेई उर्फ देवा पुत्र स्व० बच्चू लाल निवासी कस्बा व थाना रामकोट जनपद सीतापुर को धर्मपुर रेलवे क्रासिंग से पहले ग्राम करियामऊ मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी निशानदेही पर एक अदद घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बांका एवम् घटना के समय पहने कपड़े पैंट शर्ट बरामद कर लिया गया है। मु.अ.सं. 128/24 उपरोक्त से संबंधित मृतक पुजारी का शव दिनांक 25.03.24 को कस्बा रामकोट अंतर्गत रामेश्वर धाम मंदिर पर मिलने पर मृतक के पिता वादी मुकदमा विश्व मोहन मिश्रा उर्फ मुलई पुत्र स्व० महादेव निवासी कस्बा व थाना रामकोट जनपद सीतापुर द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मु०अ०स० 128/2024 धारा 302 पंजीकृत किया गया था। अभियोग की विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुजारी शंकुल उपरोक्त की हत्या अभियुक्त रामदेव बाजपेई उपरोक्त द्वारा करना प्रकाश में आने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त रामदेव बाजपेई उपरोक्त को पुजारी द्वारा उसे मंदिर में जाने से मना करने को लेकर रंजिशन हत्या किये जाने के तथ्य प्रकाश में आये हैं। गिरफ्तार अभियुक्त रामदेव बाजपेई द्वारा पूछताछ में बताया गया । कि मृतक शंकुल उर्फ हिमान्शु मिश्रा रामेश्वर धाम मंदिर पर रहकर पूजा पाठ करता था । मै भी मंदिर पर पूजा पाठ करने आता जाता था । शंकुल बहुत झगड़ालू था । जब जब मै मंदिर पर जाता था । तो वह गाली गलौज करता था उसकी इस हरकत से मै आजिज हो चुका था । दिनांक 24/03/24 को जिस दिन होली में आग लगनी थी । मै देर रात में मै मंदिर पर दर्शन करने के लिए गया था । तो मुझे देखते ही शंकुल आग बबूला होकर हमें उल्टा सीधा कह रहा था । तब मै बर्दास्त करके घर चला आया । लेकिन उसकी गालियां देकर बेइज्जती की गई । मुझे नीद नहीं आ रही थी । तब मै रात करीब दो ढाई बजे घर में रखा बांका उठाकर शर्ट के नीचे छिपाकर सीधा मंदिर गया तो शंकुल गर्भ गृह मंदिर में सो रहा था उसको सोता देख उसके द्वारा की गयी बेइज्जती मेरे दिमांग में घूमने लगी तब मेरा खून खौल गया फिर मै बांका निकाल कर उसके गर्दन व चेहरे पर वार कर हत्या कारित कर बांका झाडियों में छिपाकर वहां से भाग निकला। अभियुक्त की निशां देही पर आलाकत्ल (बांका) एवम् घटना के समय पहने हुए कपड़े पैंट शर्ट बरामद कर चालान मा. न्यायालय किया जा रहा है।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स