युवा मोर्चा ने लोकसभा सीतापुर में तीन और धौरहरा में दो जगह की विधानसभा बैठक ।

युवा मोर्चा ने लोकसभा सीतापुर में तीन और धौरहरा में दो जगह की विधानसभा बैठक ।

सचिन मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हो रही विधानसभा बैठक ।

(*स्टेट ब्यूरो चीफ – अंकित दीक्षित*)

लहरपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा सीतापुर के जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा के नेतृत्व में जिले में पांच विधानसभाओं की युवा मोर्चा बैठक संपन्न हुई लोकसभा सीतापुर में तीन विधानसभाओ में और धौरहरा में दो विधानसभा बैठक संपन्न हुई। सीतापुर लोकसभा प्रवासी के तौर पर अमन सिंह चौहान उपस्थित रहे और बैठक में विधानसभा प्रभारी, सह प्रभारी, विधानसभा में रहने वाले जिला पदाधिकारी, समस्त मण्डल के अध्यक्ष व उनकी पूरी टीम और शक्तिकेंद्र संयोजक आपेक्षित रहे जिला मीडिया प्रभारी प्रतीक पाण्डेय विधानसभा प्रभारी के रूप में हरगांव विधानसभा में युवाओं के साथ बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी एवं धौरहरा लोकसभा प्रवासी ने युवाओं को चुनाव में कार्य करने के कई मंत्र दिए। अमन ने यह भी कहा कि यदि हम किसी कार्य को करते हैं तो हमारी जिम्मेदारी है कि वह कार्य सफल हो इस प्रयास से आप सब मेहनत से संगठन कार्य में जुट जाएं। जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा ने एक तरफ जहां भाजयुमो के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की वहीं दूसरी तरफ प्रतीक पाण्डेय ने युवाओं से आह्वान किया कि वह विधानसभा हरगांव के प्रत्येक बूथ पर सभी नव मतदाताओं से संपर्क कर उनको भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही प्रतीक ने लोकसभा प्रवासी, जिलाध्यक्ष को विधानसभा हरगांव के सभी मण्डल अध्यक्ष की ओर से शत प्रतिशत कार्य पूर्ण होने के लिए आश्वस्त किया। सभी विधानसभाओं की बैठक में क्षेत्रीय मंत्री आशीष कश्यप, जिला उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, शैलेंद्र शुक्ला राजा, नीरज शुक्ला, अनूप विश्वकर्मा, तरुण शुक्ला , अमन विक्रम सिंह, ज्ञानेश शुक्ला, दीपक मिश्रा, मयंक टंडन वासुदेव पांडे अंकित दीक्षित उमेश राज प्रिंस अवस्थी अमन राहुल यादव व विधानसभा के समस्त मण्डल अध्यक्ष व उनकी टीम ने भाग लिया।।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स