शान्तिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है, आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन कराया जायेगा

हमीरपुर। 29.03.2024
अमित सिंह की रिपोर्ट

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराये जाने के लिये जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है, आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन कराया जायेगा
। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य विभिन्न प्रकार की शिकायत करने हेतु तथा शिकायतों के निस्तारण हेतु ऑन लाइन सी विजिल, एप विकसित किया गया है। उक्त एप पर चुनाव की घोषण की दिनांक के मतदान दिवस तक शिकायत अपलोड की जा सकती है। जिनका त्वरित निस्तारण सी विजिल पर प्राप्त शिकायत को अंकित कर 100 मिनट की समय अवधि मे नजदीकी एफ..एस.टी. टीम द्वारा किया जाता है। जनपद हमीरपुर मे विधान सभा 228 हमीरपुर एवं 229 राठ मे विधान सभावार उडनदस्ता टीमों का गठन किया गया है जो प्रतिदिन 24 घंटे क्रियाशील है। ई.एस.एम.एस. पोर्टल पर भी सीजर की कार्यवाही से सम्बन्धित कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध मे सम्बन्धित अधिकारियों को मा0 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया । सी विजिल एवं ई.एस.एम.एस. के सम्बन्ध में उडनदस्ता टीमों को एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे प्रशिक्षण वरिष्ठ कोषाधिकारी मनीष शुक्ला द्वारा दिया गया।
अपर जिलाधिकारी नमामि गंग,े सुरेश कुमार ने उडनदस्ता टीमों को निर्देशित करते हुये कहा कि मेहनत से प्रशिक्षण पूर्ण करें ताकि आगे किसी समस्या का सामना न करना पडें। जिससे चुनाव शान्तिपूर्ण, भय मुक्त तथा निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स