सीएचसी कसमंडा की स्वास्थ्य सेवाएं में बेहतर-अधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेई

सीएचसी कसमंडा की स्वास्थ्य सेवाएं में बेहतर-अधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेई

∆डाॅ साकेत ठाकुर,डॉ कामरान,डॉ अतुल कुशवाहा सीएचसी कसमंडा के सिद्ध हो रहे वरदान
पवन कुमार सिंह

सीतापुर। उत्तर प्रदेश सरकार जहां बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं जन मानस में देने के लिए प्रयत्नशील है तो वही इस स्वास्थ्य व्यवस्था में मुख्य आधार निभा रहे अधिकारी और कर्मचारी गण भी अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं और सरकार की उपलब्धियां के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं और इसी के चलते मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो रही हैं बताते चलें कि संवाददाता ने विकास खंड कसमंडा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा का औचक दौरा किया तो स्वास्थ्य व्यवस्था किस तरीके से अपना काम कर रही है वहां पर मौजूद मरीजों से पूछताछ की गई तो सभी ने यहां पर तैनात अधीक्षक डॉ अरविंद वाजपेई और उनकी टीम में कार्यरत डॉक्टर साकेत ठाकुर डॉक्टर कामरान डॉक्टर अतुल कुशवाहा जैसे डॉक्टरों की काफी प्रशंसा की और कहा कि 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं और मरीज खुश है मरीज ने यह भी कहा कि यह अस्पताल के चिकित्सक किसी देवदूत से काम नहीं है क्योंकि उनके पास जिस तरीके से मरीज जाता है तो उनकी डॉक्टरों की मृदु भाषा शैली का मरीज मुरीद बन जाता है तो वही मलहम पट्टी का कार्य कर रहे झब्बू भाई के नाम की भी मरीजों से चर्चाएं सुनी गई की उनके द्वारा भी मरीज को बहुत ही प्रेम से ट्रीट किया जाता है जिस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं की चर्चाएं हो रही थी उसे पर संवाददाता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा की सेवाएं बेहतर नजर आई और इस पर संवाददाता में अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई से भी मुलाकात की और उनसे पूछताछ की तो बताया कि सीएचसी में सेवाएं जो शासन द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुसार चल रही है। क्षेत्र में भी आशा बहूओं को निर्देशित किया गया है कि किसी भी गांव में अगर बुखार मलेरिया टाइफाइड आदि समस्याएं होती हैं तो वह तत्काल उनसे सीधे संपर्क करें और समस्या बताएं जिससे कि समय रहते समस्या पर काबू का पाया जा सके और लोगों को बीमारियों से छुटकारा मिले जिस तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा में कार्य किया जा रहा है वह अन्य सीएचसी के लिए मिसाल है।
_______________
नहीं होगा स्वास्थ्य सेवाओं के साथ खिलवाड़-अधीक्षक डाॅ अरविंद वाजपेई
सीतापुर। सीएचसी कसमंडा में व्यवस्थाओं को लेकर यहां पर तैनात अधीक्षक डॉ अरविंद बाजपेई ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कोई समझौता नहीं क्षेत्र में अगर झोला छाप डॉक्टर और गैर रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल की सूचना मिलेगी तो शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार तत्काल कड़ी कार्यवाही होगी, कसमंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इर्द-गिर्द गलत तरीके से कोई भी कर चलने नहीं दिया जाएगा जिससे कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर असर पड़े।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स