धार्मिक 84 कोसीय परिक्रमा के सातवें पड़ाव मण्डेरुवा में महन्त सन्तोष दास खाकी सहित अन्य सन्त महन्तों का प्रशासन ने किया जोरदार स्वागत।

रिपोर्टर पूर्णेन्द्र मिश्रा मिश्रिख सीतापुर उत्तर प्रदेश


धार्मिक 84 कोसीय परिक्रमा के सातवें पड़ाव मण्डेरुवा में महन्त सन्तोष दास खाकी सहित अन्य सन्त महन्तों का प्रशासन ने किया जोरदार स्वागत।

सीतापुर-मार्च/महर्षि दधीच की स्मृतियों को तरोताजा करते हुवे वर्तमान समय में जोर शोर से चल रहे 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा में अखिल भारत हिन्दू महासभा सीतापुर के साथ ही षड़दर्शन विश्व अखाड़ा परिषद चौरासी कोसीय परिक्रमा यात्रा में सातवें पड़ाव मण्डेरुवा पर बीते 16 मार्च रविवार को यात्रा में शामिल संगठन के पदाधिकारियों- कार्यकर्ताओ- सन्तो-महन्तो तथा श्रध्दालु नर-नारियों की उपस्थिति में संगठन के मेला प्रमुख सचिव महन्त सन्तोष दास खाकी का शासन प्रशासन के लोगों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया और रात्रि विश्राम के लिये परिक्रमा की पड़ाव स्थलीय सुविधाओं की जानकारी लेकर अपना सहयोग प्रदान करने की बात कही इस अवसर पर अ०भा०हि०म०सभा के प्रदेश प्रवक्ता पवन जी महाराज, राघवेन्द्र दासजी उपाध्यक्ष मध्यप्रदेश मुरैना, स्वामी रमेशानन्द पुरी जिलाध्यक्ष सीतापुर,अनुभव दास जी खाकी,शुभम दास खाकी,अभयानन्द, त्रिभुवन दास जी लखनऊ, सहित अखिल भारत हिन्दू महासभा की नेत्री शालू तिवारी आदि ने भी सन्तों का आशीर्वाद प्राप्त किया। ज्ञातव्य हो कि प्रति वर्ष फाल्गुन मास के दौरान अमावस्या तिथि को नैमिषारण्य तीर्थ स्थित चक्रतीर्थ स्नान और मां ललिता देवी के दर्शनोंपरान्त 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा का शुभारम्भ परम्परागत रूप से होता है और जनपद सीतापुर तथा पड़ोसी जनपद हरदोई के 10 बाहरी पड़ावों का भ्रमण और रेन बसेरा करता हुआ मिश्रित तीर्थ आ जाता है जहां पर एकादशी तिथि से पूर्णिमा तिथि तक पांच दिन दधीच कुण्ड तीर्थ और मन्दिर की दैनिक पंचकोसी परिक्रमा होती है तदुपरान्त यहीं पर होलिका दहन करके इस धार्मिक परिक्रमा में शामिल होने वाले साधू सन्यासी सन्त महन्त मठाधीश पीठाधीश और श्रद्धालु नर नारी होलिकोत्सव पर्व मनाने के लिये अपने घरों को प्रस्थान करते हैं, विदित हो कि प्रतिवर्ष फाल्गुन मास के दौरान परम्परागत तौर तौर पर सतयुग कल से होता चला आ रहा यह धार्मिक परिक्रमा आपसी सद्भाव और मेल मिलाप की अनूठी मिशाल प्रस्तुत करता है।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स