पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कलेक्ट परिषद हमीरपुर अरुण कुमार मल्ल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति

हमीरपुर /16 मार्च 2024
अमित सिंह की रिपोर्ट

पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण कलेक्ट परिषद हमीरपुर अरुण कुमार मल्ल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति
में बताया कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, हमीरपुर (उ०प्र०) के संचालन हेतु विशेष सचिव, परिवहन अनुभाग-3 उ०प्र० लखनऊ के पत्रांक-1324/ तीस-3-2019 परिवहन अनुभाग-3 लखनऊ दिनांकित 26.07.2019 तथा परिवहन आयुक्त, उ०प्र० के पत्र संख्या- 618 (जी0) ई0/2019-टीकवर / 2018 दिनांकित 30.07.2019 एवं संयुक्त सचिव उ०प्र० शासन के पत्रांक एमएसीटी-73/30.03.2020, परिवहन अनुभाग-3, लखनऊ दिनांकित 25.02.2020 तथा माननीय उच्च न्यायालय के पत्रांक 15906/2022/एडमिन-जी-। सेक्शन / इलाहाबाद दिनांकित 12.12.2022 के अनुपालन में इस अधिकरण में स्वीकृत तृतीय श्रेणी कर्मचारी कनिष्ठ सहायक के एक पद पर सेवानिवृत्त कार्मिक को संविदा के आधार पर पुनः रखे जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

कनिष्ठ सहायक के पद हेतु सेवानिवृत्त इच्छुक कर्मी अपना आवेदन पत्र अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय मे दिनांक 27.0.3.2024 को सांय 4.00 बजे तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक से प्रेषित कर सकते हैं। उक्त समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। प्राप्त आवेदन पत्र के आधार पर आवेदकों का साक्षात्कार चयन समिति के समक्ष दिनांक 28.03.2024 को 01.30 बजे से प्रारम्भ किया जायेगा।

शर्ते-

1. सेवा निवृत्त कर्मचारी की आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

2. कनिष्ठ सहायक के पद हेतु सेवानिवृत्त कार्मिकों को संविदा के रुप में मिलने वाली राशि सम्बन्धित कार्मिक के अन्तिम आहरित वेतन में से शुद्ध वेतन की धनराशि (राशिकरण के पूर्व यदि कोई हो) के घटाने पर प्राप्त होने वाली राशि के बराबर होगी।

3. इस चयन में जनपद न्यायालय से सेवानिवृत्त तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को तथा कम्प्यूटर / टाइपिंग ज्ञान रखने वाले कर्मचारी को वरीयता दी जायेगी।

4. चयन की यह व्यवस्था अनन्तिम रुप से की गयी है। पूर्ण कालिक (सेवा स्थानान्तरण / प्रतिनियुक्ति) कार्मिकों की तैनाती होने के उपरान्त उक्त व्यवस्था स्वतः समाप्त हो जायेगी।

5. एम०ए०सी०टी० में कार्य कर चुके कर्मचारी को वरीयता दी जायेगी।

6. चयन में सम्मिलित होने पर कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स