जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन. 2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई। हमीरपुर/15 मार्च 2024

जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन. 2024 की विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल अधिकारियों की बैठक डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।
हमीरपुर/15 मार्च 2024

अमित सिंह की रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने मतदान एवं मतगणना कार्मिकों सुपर जोनल जोनल सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति तथा ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स आदि की नियुक्ति प्रशिक्षण, ईवीएम ,वीवी पैट मैनेजमेंट,यातायात व्यवस्था, लेखन सामग्री निर्वाचन सामग्री तथा प्रपत्रों की छपाई, आदर्श आचार संहिता, जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण इलेक्शन एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग एवं जोनल सेक्टर एवं मतदान मतगणना कार्मिकों को ई पेमेंट से भुगतान, प्रेषक व्यवस्था,कानून एवं शांति व्यवस्था, मत पत्र डाक मत पत्र की व्यवस्था, प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रबंधन, कम्युनिकेशन प्लान,सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता, डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंट्रल हेल्पलाइन नंबर 1950 सी विजिल, निर्वाचन संबंधी सांख्यिकी सूचनाओं की तैयारी प्रेषण एवं कम्युनिकेशन प्लान, वीडियो कैमरा डिजिटल कैमरा वीडियो ग्राफी की व्यवस्था, वाहनों हेतु ईंधन की व्यवस्था एवं निर्वाचन बैठकों मतगणना हेतु जलपान व्यवस्था, टेलीफोन इंटरनेट वेबकास्टिंग संबंधी व्यवस्था, निर्वाचन संबंधी सॉफ्टवेयर एवं निर्वाचन संबंधी विभिन्न ऐप आदि की जानकारी एवं संचालन का कार्य, निर्वाचन नामावलियों की कार्य प्रति तैयार कराना एवं कम्युनिकेशन प्लान एवं मतदेय स्थलों पर एएमएफ की व्यवस्था सुनिश्चित कराना, टेंट बैरिकेडिंग फर्नीचर साउंड एवं प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई एवं पीने के पानी की व्यवस्था, मेडिकल किट,दिव्यांग एवं 80 प्लस आयु के मतदाताओं को सुविधा हेतु व्यवस्था, एएमएफ आदि निर्वाचन के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया मीडिया सेल को संचालित करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दें कहा कि कोई भी वेबसाइट पर जो अफवाह फैला रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई तत्काल किया जाए एवं ब्लॉक करें मीडिया सेल को भी प्रभावी बनाएं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के जो भी मानक हो उस पर ध्यान दें चाहे कोई भी पार्टी से हो कोई भी समझौता नहीं होना चाहिए कहा कि सरकारी कर्मचारियों को जो कार्य दिया गया है वह अपना कार्य सुनिश्चित कराएं किसी से अनावश्यक बात करने की जरूरत नहीं है कहा कि जहां पर नामांकन होगा वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था ठीक होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपने.अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहेंगे उन्होंने कहा कि बूथों पर यह भी देखें कि प्रकाश की व्यवस्था के साथ.साथ वैकल्पिक भी व्यवस्था करें । उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर शौचालय, चार्जिंग, पॉइंट पानी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मा0 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भतिभॉति अध्ययन कर निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, उपजिलाधिकारी हमीरपुर,राठ,सरीला, वरिष्ठ कोषाधिकारी हमीरपुर,संबंधित डिप्टी कलेक्टर एवं सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स