लग रहे जाम के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।

हमीरपुर /12 मार्च 202

अमित सिंह की रिपोर्ट

जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की विशेष बैठक एनएच 34 पर

लग रहे जाम के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने हाईवे पर लग रहे जाम के कारणों की समीक्षा करते हुए यमुना व वेतवा पुलों पर जाम से निपटने के लिए टॉªफिक पुलिस की ड्यूटी लगाने व पीएनसी पेट्रोलिंग टीमें सक्रिय करने तथा ओवरटेक करने वाले, अड़े,तिरछे खड़े वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित को दिए। हाइवे के किनारे बने ढाबों पर खड़े वाहनों के कारण लगने वाले जाम पर रोक लगाने के निर्देश दिए। उन्होने पी0एन0सी0 के अधिकारियों को हाइड्रा को रानी लक्ष्मीबाई चौराहा पर खड़े करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस उपाधीक्षक सदर ने पिछले एक माह में भारी वाहनों की संख्या में वृद्धि के कारण विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि कदौरा से आने वाले वाहनों की संख्या बढ़ी है क्योंकि जालूपुरा में रेलवे का ओवर ब्रिज न बनने के कारण एवम रास्ता टूट भी गया है जिससे कि ट्रक हमीरपुर होकर निकल रही है।
जिलाधिकारी महोदय ने जाम खुलवाने के टाइम को न्यूनतम करने के निर्देश दिए, जाम के कारण का पता चलते ही उसको तुरंत हटाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने यमुना पुल पर ध्वनि विस्तारक से लगातार अनाउंस करने के निर्देश दिए कि वहां एक लाइन में चले।
पीएसी तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवगत कराया गया कि यमुना पुल के पार कानपुर की सीमा में अनूपुर मोड़ के पास ढाबों पर उल्टे सीधे ट्रक खड़े रहते हैं एवं ट्रकों को मोड़ने के कारण वहां से जाम की समस्या शुरू होती है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने घाटमपुर एवं सजेती पुलिस से बात करके समस्या का निशान करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सुमेरपुर रोड पर स्थित ढाबों पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एआरटीओ ने अवगत कराया कि पिछले एक माह से ट्रकों की संख्या के साथ-साथ विवाह आदि के अवसर के कारण छोटे वाहनों की संख्या भी बढ़ गई है जो wrong साइड पुल पर एवं अन्य स्थानों पर घुसने की कोशिश करते हैं एवं इसके साथ ही कभी कभी खराब वाहनों के कारण जाम की समस्या शुरू हो जाती है।
जिलाधिकारी ने जाम के कारण आमजन को होने वाली परेशानियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जाम की समस्या से निपटने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक,उपजिलाधिकारी सदर,उपपुलिस अधीक्षक,अधिशाषी अभियन्ता लोक निमार्ण विभाग, ए0आर0टी0ओ0 , ट्रैफिक पुलिस की पूरी टीम, पीएसी के मैनेजर एमपी वर्मा एवं टीम तथा संबंधित अधिकारी व कम्रचारी उपस्थित रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स