कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर।

अमित सिंह की रिपोर्ट

आज दिनांक 09.03.2024 को दीवानी न्यायालय परिसर हमीरपुर में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विष्णु कुमार शर्मा, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय कु0 आराधना रानी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण हमीरपुर, पीठासीन अधिकारी श्री अरूण कुमार मल्ल, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चन्द्रभान सिंह, अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत श्री उमेश चन्द्र लोक अदालत के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट श्री विनीत कुमार वासवानी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष (द0प्र0श्रे0) श्री प्रदीप कुमार जयन्त, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष पाॅक्सो एक्ट, हमीरपुर श्रीमती कीर्ति माला सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती गीतंाजलि गर्ग, सिविल जज (सी0डि0) श्रीमती सीमा कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती निहारिका जायसवाल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती वन्दना अग्रवाल, सिविल जज (सी0डि0)/एफ0टी0सी0 श्री शंशाक गुप्ता, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0 श्री ब्रजेश कुमार पटेल, प्रथम अपर सिविल जज (जू0डि0) सुश्री विजयलक्ष्मी यादव, तृतीय अपर सिविल जज (जू0डि0) सुश्री कीर्ति मिश्रा, चतुर्थ अपर सिविल जज (जू0डि0) सुश्री शैलीसरण, सिविल जज (जू0डि0)/एफ0टी0सी0 महिलाओं के विरूद्व अपराध श्री प्रखर तिवारी उपस्थित रहे। वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर कराया गया। प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय से कुल 14 वादों का निस्तारण व मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से कुल 42, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट से कुल 20527, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से कुल 2,249, सिविल जज जू0डि0 से कुल 440, श्री तरूण कुमार सिविल जज जू0डि0 राठ द्वारा कुल 341, कुल 24,206 वाद निस्तारित किये गये एवं राजस्व विभाग द्वारा कुल 7,537 वादों का निस्तारण व एल0डी0एम0 श्री संगम लाल मिश्रा, इंडियन बैंक, हमीरपुर के अनुसार जनपद में स्थापित समस्त बैंकों के कुल 15,000 मामलों में से 153 वादों का निस्तारण हुआ इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 31,896 वादों का निस्तारण किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको व राजस्व द्वारा सुलह समझौते के आधार पर मु0-2,32,36,154/-रू0 की धनराशि प्राप्त हुई। इसी प्रकार न्यायालय द्वारा निस्तारित वादों में भी लगभग मु0- 97,51,691/-रू0 की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुयी। तथा न्यायालय व राजस्व, बैक द्वारा कुल मु0 3,29,87,845/- रु0 की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुआ l

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स