जीआईसी सांडा प्रधानाचार्य का मनमाना रवैया बिना नीलामी काटे पेड़ साक्ष्य मिटाने के लिए खुदवा डाली पेड़ों की जड़े!

रिपोर्टर पवन कुमार सिंह सीतापुर

जीआईसी सांडा प्रधानाचार्य का मनमाना रवैया बिना नीलामी काटे पेड़ साक्ष्य मिटाने के लिए खुदवा डाली पेड़ों की जड़े!

∆सोशल मीडिया पर वीडियो फोटो वायरल के बाद समाचार पत्रों में बनी सुर्खियों के चलते क्या हुआ साक्ष्य मिटाने का प्रयास,बना चर्चा का विषय
प्रदेश ब्यूरो
सीतापुर। भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार का कड़ा रूख किसी से छिपा नहीं है उसके बावजूद भी नियमों को दरकिनार कर कार्य हो और कार्यवाही न हो सवाल खड़ा होता है कि आखिर ऐसा क्यों है की नियम विपरीत कार्य हो रहा है और उसके बावजूद भी कार्यवाही सिफर नजर आ रही है। बताते चलें कि मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा हुआ है।बताते चलें कि राजकीय इंटर कॉलेज सांडा में प्रधानाचार्य द्वारा बिना विभागीय अनुमति नीलामी किए बिना ही विद्यालय संपत्ति के पेड़ों कटवा दिया गया।सोशल मीडिया के दखल के बाद वायरल वीडियो और फोटो से हकीकत सामने आई।जीआईसी सांडा के प्रधानाचार्य तानाशाही रवैया तो तब देखने को मिला जब उनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचारमय कृत्य पर समाचार पत्रों की सुर्खियां बनी तो आनन-फानन में साक्ष्य मिटाने का प्रयास करते हुए काटे गए पेड़ों की जड़े हटवा दी गई।परंतु क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बन चुका जीआईसी सांडा विद्यालय अब आम जनमानस की जुबा पर है की विद्यालय संपत्ति के पेड़ों को काटकर और उनकी जड़े हटाकर आखिर क्या सिद्ध करना चाहते हैं,प्रधानाचार्य जगत नारायण सिंह !फिलहाल मामले की शिकायत मुख्यमंत्री उप्र सहित जिलाधिकारी सीतापुर व जिला विद्यालय निरीक्षक सीतापुर से भी की जा चुकी है।अब यह मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में है,तो वही बातें हो रही हैं की जांच हुई तो कार्यवाही होना भी सुनिश्चित है क्योंकि जिस तरह से साक्ष्य मिटाने का प्रयास हुआ है उससे यह स्पष्ट है की प्रधानाचार्य कार्यवाही की जद में नजर आ रहे हैं फिलहाल जांच के बाद ही हकीकत का खुलासा होगा।… क्रमशः
_____________
क्या कहते हैं डीआईओएस सीतापुर

डीआईओएस के दूरभाष9454457321करीबन 9.42एएम पर सम्पर्क किया गया यह पूंछने पर कि जीआईसी सांडा में पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है तो बताया गया की हमारी जानकारी में नहीं है अगर ऐसा है तो प्रकरण की जांच कराई जाएगी।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स