अधिकारियों की जी हुजूरी में लगे हैं ग्रामीण सफाई कर्मचारी मिश्रित ब्लॉक के गांवो में लगा है गन्दगी का अम्बार।

संवाददाता पूर्णेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट

अधिकारियों की जी हुजूरी में लगे हैं ग्रामीण सफाई कर्मचारी मिश्रित ब्लॉक के गांवो में लगा है गन्दगी का अम्बार
सीतापुर-फरवरी/गाँवो की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए बीते समयान्तराल के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की अच्छे खासे वेतन मान पर नियुक्तियां की गई थी लेकिन,अब वर्तमान में ग्रामान्चलों में तैनात सफाई कर्मी अपने पद का मूल कार्य न करके अधिकारियों की जी हुजूरी और चरण वंदना करके सरकारी वेतन जहां डकार रहे हैं वही जनपद के मिश्रित ब्लॉक की ग्राम पंचायतो और उनके मज़रों में गन्दगी का भीषण अम्बार लगा हुआ है जानकार बताते हैं कि ब्लॉक की ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों की मानीटरिंग का कार्य ब्लॉक में तैनात ए डी ओ पंचायत के अधीन है और यही महोदय उनको वेतन निर्गत करने का कार्य भी करते हैं,ताजा तरीन मामला ग्राम पंचायत नरसिंघौली का प्रकाश में आया है इस ग्राम पंचायत में दो जूनियर हाई स्कूल और तीन प्राथमिक विद्यालय विभिन्न मजरों में स्थित है ग्राम पंचायत में सतीश नाम का सफाई कर्मचारी भी तैनात है लेकिन विडम्बनाओ के चलते बीते लगभग 1 वर्ष से ए डी ओ पंचायत सुनील त्रिवेदी ने उक्त सफाई कर्मी सतीश को ग्राम पंचायत के अतिरिक्त रोस्टर कार्य में लगा रखा है जिससे इस ग्राम पंचायत के स्कूलों में सफाई कार्य की तो बात ही बहुत दूर ग्राम पंचायत के मज़रो में गली कूचे और नालियां गंदगी से पटी पड़ी है,ग्रामीण अपने घरों के इर्द-गिर्द जहां स्वयं साफ सफाई करते हैं वहीं ग्राम पंचायत के प्रधान वेद प्रकाश अपने गांव नरसिंघौली में बने जूनियर और प्राथमिक कम्पोजिट विद्यालय की साफ सफाई का कार्य स्वयं सम्भालते हैं साथ ही इसके ग्रामसभा के मजरा क्रमशःबरगदिया,सीपतपुर,और किशुनपुर में स्थित दो प्राइमरी और एक जूनियर हाई स्कूल की साफ सफाई इन विद्यालयों में पढाने वाले अध्यापकों और पढ़ने वाले छात्रों के ही जिम्मे है, गांव के गली कूचों और नालियों की सफाई तो भगवान भरोसे ही है कहना गलत न होगा कि मिश्रित ब्लाक की ग्राम पंचायत नरसिंघौली में देश और प्रदेश की सरकारों द्वारा चलाया जाने वाला सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान इस तरह से हो रहा है संचालित जिसकी तरफ प्रदेश शासन और जिला प्रशासन को गम्भीरता से इस बात की ओर पहल करने की आवश्यकता है कि जिस काम के लिये ग्राम पंचायतों में सरकारी वेतन पर सफाई कर्मचारियों की तैनाती है वह कार्य सफाई कर्मी अधिकारियों की चरण वन्दना छोड़कर ग्राम पंचायतों और उनके मजरों में स्वयं करें और सही मायने में सरकार हो सके सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स