हमीरपुर /21 फ़रवरी 2024
अमित कुमार की रिपोर्ट


सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज दिनांक 21.02.2024 को दीवानी न्यायालय परिसर हमीरपुर में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विष्णु कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के तत्वावधान में दिनांक 09.03.2024 को होने वाली आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि वह आगामी लोक अदालत में रूचि लेते हुए वादकारियों को नोटिस / सम्मन प्रेषित करें एवं अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करें। नोडल अधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को निर्देशित किया कि वह पी०एल०वी० की ड्यूटी लगाकर एक अस्थाई हेल्प डेस्क खोले जिससे वादकरियों को सम्बन्धित जानकरियों प्रदान कर सकें। बैठक में इसके अतिरिक्त प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री चन्द्रभान सिंह, नोडल अधिकारी लोक अदालत श्री विनीत कुमार वासवानी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द०प्र०श्रे०), श्री प्रदीप कुमार जयन्त, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (आ०व०अधि०), श्री सुशील कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट, श्रीमती कीर्ति माला सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गीतांजलि गर्ग, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं० 4 श्रीमती स्वाती, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / एफ०टी०सी० प्रथम सुदेश कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / एफ०टी०सी० द्वितीय श्री मनोज कुमार शासन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती निहारिका जायसवाल, सिविल जज (सी०डि०) श्रीमती सीमा कुमारी, सिविल जज (जू०डि०) श्रीमती आयुषी चतुर्वेदी, अपर सिविल जज (जू०डि०) श्रीमती विजय लक्ष्मी, सिविल जज (जू०डि०) राठ श्री तरूण कुमार, सिविल जज (जू०डि०) / एफ०टी०सी श्री ब्रजेश कुमार पटेल, सिविल जज (जू०डि०) / एफ०टी०सी का०अ०वू० श्री प्रखर तिवारी, तृतीय अपर सिविल जज (जू०डि०) कीर्ति मिश्रा, आदि उपस्थित रहे।

विज्ञापन बॉक्स