हमीरपुर/21 फरवरी 2024
अमित कुमार की रिपोर्ट


जिला कृषि अधिकारी हमीरपुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जनपद के समस्त किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि जनपद में दिनांक.20.02.2024 को औधी व भारी वर्षा के साथ ओलावृष्टि भी हुई है जिसके फलस्वरुप जनपद के कुछ ग्रामों में रबी फसलों के क्षति की सम्भावना है। अत जिन किसान भाईयो की फसलों को ओलावृष्टि वर्षा एवं प्राकृ‌तिक आपदा से क्षति हुई है वह कृषक टोल फ्री नम्बर 18008806868 पर कॉल कर शिकाफा दर्ज कराये इसके अतिरिक्त कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारीध्बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को 72 घण्टे के अंदर अपनी शिकायत दर्ज करा दें। जिससे किसानों की फसली की क्षति का सर्वे किया जा सके तथा उनको क्षति पूर्ति की धनराशि समय से प्राप्त हो सके। बीमा कम्पनी के विकासखण्डवार प्रतिनिधियों के सम्पर्क सूत्र निम्नवत है।
अजीत कुमार शर्मा सुमेरपुर, मो0 न0 9794762323,बृजेन्द्र सिंह कुरारा मो0न0 8423141082, शिवकुमार सुमेरपुर मो0न0 7355339237, आकाश मौर्य मौदहा 6307744830, विजय कुमार मुस्करा मो0न0 6394854553,रत्नेश तिवारी सरीला मो0न0 6393576425,अंकित कुमार पाण्डेय गोहाण्ड मो0न0 9569101982,मुकेश कुमार राठ मो0न0 6388058595,सुनील सरीला मो0न0 7668801354,अंकित सिंह राठ मो0न0 9838738130 है।

विज्ञापन बॉक्स