जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील राठ मे सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील राठ मे सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

हमीरपुर उत्तर प्रदेश
अमित कुमार की रिपोर्ट

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 49 शिकायतों में से 03 का तत्काल मौके पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश
हमीरपुर /20 फरवरी 2024


मतदाता जागरूकता अभियान आओ हम मतदान करने की शपथ लेते है एवं हस्ताक्षर करते है स्वीप के अन्तर्गत जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा द्वारा तहसील राठ में हस्ताक्षर किये तथा स्वीप कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की। तथा जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन राठ तहसील में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 49 शिकायतें प्राप्त हुई , जिसमें से 03 शिकायत का मौके पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में, जिला कृषि अधिकारी ,अधिशाषी अभियन्ता नलकूप तथा अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण के बिना पूर्व अनुमति के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस शासन का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनने के पश्चात उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में मौके पर जाकर दोनों पक्षों से मिलकर उनकी बातों को अवश्य सुना जाए । संपूर्ण समाधान दिवस के दिन संपूर्ण समाधान दिवस के पूर्व व पश्चात विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपनी साइट/ क्षेत्र/ कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया जाय तथा उसकी आख्या उपलब्ध करायी जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस ,आईजीआरएस पोर्टल, मुख्यमंत्री संदर्भ /1076 के संदर्भ / शिकायतों का निष्पक्षता पूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि शिकायतकर्ता को बार.बार परेशान ना होना पड़े । कहा कि शिकायतों का ग्राउंड लेवल पर निस्तारण कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाय । उन्होंने कहा कि जिस स्तर की शिकायत है उसका उसी स्तर पर निस्तारण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। किसी भी दशा में वही शिकायत अगले समाधान दिवस में प्राप्त नहीं होनी चाहिए।
मा0 मुख्यमंत्री खेत खलियान दुर्घटना सहायता के अन्तर्गत कृषक गजेन्द्र प्रताप निवासी रावतपुर को 40 हजार रूपये एवं कृषक विनोद कुमार अटगॉव को 50 हजार रूपये की सहायता धनराशि जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गयी।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ गीतम सिंह , पीडी साधना दीक्षित, एसडीएम राठ विपिन शिवहरे, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव,जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी,सीओ राठ तथा अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।

विज्ञापन बॉक्स