नहीं उठाते खंड विकास अधिकारी सकरन फोन

रिपोर्टर पवन कुमार कमलापुर सीतापुर की रिपोर्ट

आजादी के अमृतकाल में सकरन ब्लाक के सचिव विकास तिवारी लिख रहे भ्रष्टाचार की गौरवगाथा?

सचिव विकास तिवारी का पंचायतों का विकास भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरा
उच्च स्तरीय कमेटी से जांचहो तब उठेगा हकीकत से पर्दा
सीतापुर

।जहां प्रदेश सरकार ग्राम पंचायत में विकास को लेकर जीरो टालरेंस की नीति अपना रही है तो वही अधिकारी और कर्मचारी इससे परे कार्य करते हुए नजर आ रहे हैं।किस तरीके से भ्रष्टाचार के नए तरीके इजाद कर लेते हैं यह भी सोचने वाली बात है।बताते चलें कि इन दिनों विकासखंड सकरन के सचिव विकास तिवारी की काफी बातें होने लगी। बताते हैं कि ग्राम पंचायतों में विकास को किस तरीके से चपत लगानी है यह कोई इनसे सीखे? सचिव विकास तिवारी की दर्जनों शिकायतें बताई जाती हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर अब तक शून्य ही नजर आ रहा है।आखिर कौन सी अदृश्य शक्ति है जो बनी है सचिव विकास तिवारी की सुरक्षा कवच! जिस तरह से बातों का सिलसिला चल रहा है तो सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत कंकरकुई में यात्री प्रतीक्षालय की मरम्मत हो या बसहिया कोठार मैं एक संभ्रांत समाचार पत्र को60000रूपया की एक मुश्त निविदा प्रकाशन व नाली निर्माण के खेल से आगे बढ़ते हुए बगहा ढाक गौशाला में मनरेगा योजना की जगह अन्य मदों से मिट्टी पटाई कार्य करते हुए हैंडपंप रिबोर न करवाने के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ और सरकार को हैंडपंप रिबोर के नाम रूपयों का चूना लगाया गया।तो इतने पर ही नहीं अगर घोटाले की फेहरिस्त देखी जाए तो काफी लंबी हो सकती है। बताते हैं कि ग्राम पंचायत सहोलिया मैं करीबन 87,300 ह्यूमन पाइप के नाम पर निकले गए और कार्य के नाम पर हड़प लिए गए।
सवाल उठता है कि अगर इस तरीके से सचिव विकास तिवारी पर आरोप लग रहे हैं तो ग्राम पंचायत में किस कदर घोटाले हैं इसका पता लगाना चाहिए। जिससे कि यह साफ हो सके कि दोषी कौन है और या सिर्फ आरोप ही लग रहे हैं फिलहाल शिकायतों की बात की जाए तो चर्चाएं अब होने लगी है कि भाजपा के सुशासन में इस तरह से सचिव घोटालेबाज कैसे भ्रष्टाचार की गौरव गाथा लिख रहे हैं अब देखना होगा सच की पड़ताल के लिए क्या इस मामले पर कार्यवाही होगी या फिर सच को दबाने के लिए मामले पर पर्दा डाला जाएगा। क्योंकि जांच हुई यह संभावनाएं प्रबल है की सचिव विकास तिवारी बड़े घोटाले की जड़ में आ सकते हैं अब क्या होगा यह तो आगे पता चलेगा जब कार्यवाही होगी।… क्रमशः
__________
बाक्श
पूर्व में हो चुका क्या निलंबन,बताई जा रही सचिव विकास की ऊंची पकड़

सीतापुर। रिश्वतखोरी के चलते पूर्व में भी निलंबन की गाज सचिव विकास तिवारी पर गिर चुकी है यह बातें भी हो रही है साथ ही यह हवाला दिया जा रहा है कि सचिव की पकड़ काफी ऊंची है जिसके चलते बार-बार बचने में कामयाब रहते हैं, और ग्राम पंचायत में खुल्लम-खुल्ला लूट मचाई जा रही है।जिससे अब आवाजें प्रबल उठने लगी है कि अगर भ्रष्टाचार हुआ है,तो कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ,सचिव पर उच्च स्तर पंचायतीराज के वरिष्ठ अधिकारियों की कमेटी बनाकर ग्राम पंचायतों की जांच हो तो इस बात का खुलासा हो जाएगा कि क्या है हकीकत!अगर भ्रष्टाचार हुआ है तो जांच कार्यवाही तो बनती है क्या इस बार भी ऊंची पकड़ के चलते बच निकलने में कामयाब हो जाएंगे सचिव विकास तिवारी फिलहाल तो जांच हो तभी पता चलेगा।
________
बाक्श
नहीं उठाते खंड विकास अधिकारी सकरन फोन

खंड विकास अधिकारी सकरन से दूरभाष9452871536पर बात करने का प्रयास सुबह करीबन 10.27एएम पर किया गया परंतु फोन घंटी जाने के बाबजूद नहीं उठाया गया,जबकी उच्च स्तर से निर्देश बताएं जाते हैं की अधिकारीगण फोन पर आने वाली काल को रिसीव करें,जबाब दें। परंतु खंड विकास अधिकारी सकरन का फोन पर जबाब तो दूर की बात रिसीव तक नहीं हुआ।यह सरकारी निर्देशों पर उदासीन लापरवाही पूर्ण कहा जा सकता है?

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स