दिनांक 16.02.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृटिगत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर एवं राठ मे नियुक्त सेक्टर आफिसर्स के साथ मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक आयेाजित की गयी।

जिला ब्यूरो चीफ अमित कुमार हमीरपुर उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट

दिनांक 16.02.2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृटिगत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हमीरपुर एवं राठ मे नियुक्त सेक्टर आफिसर्स के साथ मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में बैठक आयेाजित की गयी।

उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी न्ययिक, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एवं उप जिलाधिकारी सहित 83 सेक्टर आफिसर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सेक्टर आफीसर्स द्वारा की गयी भ्रमण् रिपोर्ट की समीक्षा की गयी। कतिपय सेक्टर आफिसर्स द्वारा मतदेय स्थलों पर कुछ कमियां बतायी गयीं जिसमें सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त व्यवस्थायें पूर्ण कर ली गयी हैं । अपर जिलाधिकारी द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदान कार्मिकों के रूकने हेतु समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गयें। अपर जिलाधिकारी न्ययिक द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सेक्टर आफिसर यह सुनिश्चित करे कि कोई भी मतदान कार्मिक मतदेय स्थल के अतिरिक्त कहीं और आतिथ्य स्वीकार न करे। यही निर्देश सेक्टर आफिसर के द्वारा भी अपनाये जायेगें एवं मतदान दिवस पर अपने क्षेत्र में ही सबसे बड़े बूथ पर विश्राम करेगें। कोई भी सेक्टर आफिसर सेक्टर मुख्यालय को छोड़कर नहीं जायेगा।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स