विधायक निर्मल वर्मा और सीएमओ सीतापुर ने किया सीएचसी बिसवां में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन

रिपोर्टर पवन कुमार सिंह कमलापुर सीतापुर उत्तर प्रदेश

विधायक निर्मल वर्मा और सीएमओ सीतापुर ने किया सीएचसी बिसवां में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन

सीएचसी बिसवां पर हर संभव सुविधाएं मरीजों को कराई जाएं उपलब्ध-सीएमओ हरपाल सिंह

सीतापुर। यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं पर मौजूद प्रदेश सरकार में काफी प्रयास किए हैं जिससे कि चिकित्सा की सुविधा बेहतर से बेहतर की जाए और मरीज को इधर-उधर दौड़ना न पड़े। जिसको देखते हुए काफी सुविधाएं शासन द्वारा सीएचसी पर भी प्रदान की गई। बताते चलें की सीएचसी बिसवां पर भी इसी क्रम में हेल्थ एटीएम मशीन लगाई गई। स्वर्गीय गया प्रसाद मेहरोत्रा की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद हेल्थ एटीएम मशीन का उद्घाटन विधायक बिसवां निर्मल वर्मा द्वारा सीएमओ सीतापुर हरपाल सिंह की मौजूदगी में किया गया। जिसका प्रथम परीक्षण विधायक द्वारा कराया गया। बताते चले कि इस मशीन से कई प्रकार की जांच मुफ्त में मुहैया कराई जा सकेंगी। हीमोग्लोबिन ,ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, यूरिक एसिड,टेंपरेचर,ऊंचाई-वजन आदि जांच हेल्थ एटीएम के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी। हेल्थ एटीएम मशीन के उद्घाटन कार्यक्रम में मरीज से भी बातचीत की गई जिसमें एक छोटी बच्ची का जिसकी उंगली अलग हो चुकी थी उससे भी सीएमओ हरपाल सिंह ने बातचीत की और हाल जानना जिसमें अभिभावक द्वारा बताया गया की उंगली बिल्कुल ठीक हो चुकी है।डॉक्टर सुमित मेहरोत्रा द्वारा ऑपरेशन के बाद मरीज बालिका ठीक हो चुकी है और उंगली चल रही है जिसकी काफी प्रशंसा मरीजों द्वारा की गई तो वहीं मौजूद डॉक्टर कैलाश चंद्रा की ओर देखा गया तो मरीज तांता दिखाई पड़ा और सीएमओ सीतापुर हरपाल सिंह द्वारा मरीजों से हाल-चाल जाना गया। इसके पश्चात लेबर रूम व अन्य जगहों की भी विधायक और सीएमओ द्वारा देखा गया और साफ सफाई ध्यान आकर्षित करते हुए अधीक्षक अमित कपूर की प्रशंसा की गई।इसके बाद अधीक्षक अमित कपूर व चिकित्सकों की मीटिंग की गई और मौजूदा वर्तमान सरकार की मंशा के अनुसार मरीज को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सीएचसी अधीक्षक बिसवां अमित कपूर को विधायक निर्मल वर्मा और सीएमओ सीतापुर हरपाल सिंह द्वारा दिए गए। इस अवसर पर अधीक्षक अमित कपूर,वरिष्ठ चिकित्सक फिजिशियन डॉक्टर कैलाश चंद्रा, अस्थि रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ चिकित्सक सुमित मेहरोत्रा,चिकित्सक डॉक्टर कामरान व समस्त सीएचसी बिसवां स्टाफ व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स