शक्ति वंदन अभियान महिलाओ का सम्मान समारोह हमीरपुर

शक्ति वंदन अभियान महिलाओ का सम्मान समारोह
हमीरपुर

13 फरवरी 2024

रिपोर्टर हमीरपुर उत्तर प्रदेश अमित कुमार की रिपोर्ट

उपजिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी (डूडा) खालिद अंजुम ने जारी प्रेस विज्ञाप्ति में बताया कि दीनदयालय अन्त्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन /राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहोे के सशक्तीकरण एवं स्वावलम्बन हेतु ’’ शक्ति वन्दन’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत समूह की महिलाओं को सम्मान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली सक्रिय समूह की महिलाओं प्रशस्ति पत्र एवं शक्ति किट का वितरण कार्यक्रम ,अम्बेडकर पार्क, नगर पालिका परिषद हमीरपुर के तत्वाधान में दिनांक 13.02.2024 को आयोजित किया गया है उक्त आयोजित कार्यक्रम में श्री राहुल पाण्डेय, जिलाधिकारी, द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित मुख्य अतिथि श्री सुनील पाठक, मा0 जिलाध्यक्ष/ जिला नोडल, हमीरपुर, श्री उमाकान्त राजपूत, मा0 जिला महामंत्री संयोजक / सहायक जिला नोडल हमीरपुर, मा0 महिला मोर्चा, हमीरपुर अन्य जन प्रतिनिधिगणो का स्वागत करने के साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया गया, उक्त आयोजित शक्ति वन्दन कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उद्योगों के माध्यम से जुडकर आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी होने के सम्बन्ध में श्रीमती दयावती ,श्रीमती रूचि मिश्रा,श्रीमती ज्योति गुप्ता , श्रीमती छाया गुप्ता द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा कर तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा विभिन्न विभागों से संचालित योजनाओ से लाभान्वित होकर समूह के स्टाल लगाकर जीवन स्तर को ऊपर उठाये जाने हेतु प्रेरित किया,
हमीरपुर के अम्बेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने वाली सक्रिय समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र, शक्ति किट एवं सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र का वितरण मा0 मुख्य अतिथि श्री मनोज प्रजापति मा0 विधायक सदर हमीरपुर, सुनील पाठक,जिलाध्यक्ष एवं जिलाधिकारी महोदय के कर कमलों से संयुक्त रूप से प्रदान किया गया है। शहरी एवं ग्रमीण के क्षे़त्र के अन्तर्गत 600 दीदियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें 12 क्लास्टर संघ के पदाधिकारी समूह सखी, बैंक सखी ,लखपति दीदी, बी0टी0सी0 सखी, आजीविका सखी, स्वास्थ्य सखी, ग्राम्य संगठन एवं समूह के सदस्य उपस्थित रहे,उक्त कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर श्री चन्द्र शेखर शुक्ल, श्री नागेन्द्र नाथ यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), हमीरपुर, श्री खालिद अंजुम, उप जिलाधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा, श्री प्रशान्त, जिला प्रबन्धक, एन0आर0एल0एम0, एवं श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, शहर मिशन प्रबन्धक, तथा अन्य कर्मचारियो ने प्रतिभाग किया।
उक्त आयोजित कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री जी, मा0 मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया ।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स