महर्षि दाधीच की पौराणिक नगरी कस्बा मिश्रित तीर्थ में मार्च माह के दौरान होने वाले धार्मिक 84 कोसीय परिक्रमा के दौरान नगर निवासियों को आवागमन में होती है काफी दिक्कतें-समाधान किये जाने की मांग

रिपोर्टर पूर्णेन्द्र मिश्रा मिश्रिख सीतापुर उत्तर प्रदेश से खास रिपोर्ट

महर्षि दाधीच की पौराणिक नगरी कस्बा मिश्रित तीर्थ में मार्च माह के दौरान होने वाले धार्मिक 84 कोसीय परिक्रमा के दौरान नगर निवासियों को आवागमन में होती है काफी दिक्कतें-समाधान किये जाने की मांग।

सीतापुर-फरवरी/महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित-
नैमिषारण्य क्षेत्र का 84 कोशीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला आगामी 11 मार्च से शुरू होने जा रहा है।इस धार्मिक परिक्रमा मेले में देश के कोने-कोने से भारी संख्या में सन्त महन्त,मठधीश और पीठाधीशों के साथ ही आस्थावान महिला पुरुष भाग लेने के लिये आते हैं। इस धार्मिक परिक्रमा का 11वां और आखिरी पड़ाव कस्बा मिश्रित में होता है,यहां पर परिक्रमार्थी 5 दिनों तक अपना टिकासन लगाकर यहां की नित्य प्रति पंचकोसी परिक्रमा करके पावन दधीच कुण्ड तीर्थ में स्नान करते हैं। परम्परागत इस परिक्रमा आयोजन को लेकर कस्बा मिश्रित में परिक्रमार्थियों की संख्या बाहरी पड़ावों की अपेक्षा लगभग दोगुनी हो जाती है। परन्तु पुलिस प्रशासन द्वारा 5 दिनों के लिये सीतापुर हरदोई राज मार्ग,सिधौली पिसावां मार्ग,मछरेहटा मिश्रित मार्ग सहित कस्बे के सभी मार्गों पर बैरियर लगाकर बन्द कर दिया जाता है यहां तक कि रोडवेज बस आदि किसी भी चौपहिया वाहन को अन्दर नहीं जाने दिया जाता है, जिससे यहां पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने पड़ाव स्थल तक जाने में सिर पर बिस्तर आदि सामान लादकर लगभग 3 किलोमीटर का सफर पैदल तय करके जाना पड़ता है वहीं कस्बे की सभी सड़कों पर चौपहिया वाहन खड़े हो जाने से रोड जाम की समस्या जहां बनी रहती हैं वहीं यहां के स्थानीय निवासियों को भी अपने घरों से बाहर जाने और वापस घर लौटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस लिये मिश्रित नगर निवासियों ने मेलाध्यक्ष/ जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये हरदोई सीतापुर राज मार्ग सहित सभी मार्गों का आवागमन बराबर संचालित रखने हेतु परिक्रमा मार्ग के बाहर से रोड डायवर्जन कराकर बाईपास बनाये जाने की मांग की है।ताकि सड़कों पर पूरा दिन वाहन खड़े करने के कारण रोड जाम की समस्या से निजात मिल सके और नगर निवासी सकुशल अपने घरों के लिये आवागमन कर सके।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स