स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे

प्रकाशक संपादक अनुपम अवस्थी के साथ पूर्णेन्द्र मिश्र मिश्रिख सीतापुर उत्तर प्रदेश की खास रिपोर्ट

स्मार्ट फोन पाकर खिल उठे विद्यार्थियों के चेहरे

(नारी सशक्तिकरण को मिल रहा बढ़ावा-सांसद)

सीतापुर-फरवरी/जनपद के मिश्रित नगर में स्थित स्व०यशोदा कन्या महा विद्यालय में क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत ने गत दिवस सरस्वती पूजनो पूजनोपरान्त दीप प्रज्वल्लन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के उपरान्त विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित करते हुये उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिये संकल्प के साथ आगे बढने का आहवान किया। इस मौके पर स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे श्री रावत ने कहा कि विद्यार्थी देश का भविष्य हैं इन्हें अच्छी शिक्षा के लिए अच्छी व्यवस्था के साथ चलना पडेगा,श्री रावत ने कहा कि पहले स्मार्ट फोन से बच्चों को दूर रखने को कहा गया था,लेकिन कोरोना काल में इसी स्मार्टफोन से ही ऑनलाइन पढाई की गई आज का युग टैक्नोलॉजी पूर्ण हो गया है बिना इसके अब आगे नहीं बढा जा सकता है। इसके बिना हम आगे तरक्की नहीं कर सकते हैं, विदेशों में भी इसी टैक्नोलॉजी से आगे बढ़कर देश आगे विकास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि हम इस टैक्नोलॉजी के साथ आगे बढेंगे तो निश्चित ही आगे देश व प्रदेश का विकास कर सकेंगे।
इस मौके पर प्राचार्या ज्योति गुप्ता ने बताया कि कालेज के 98 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन वितरित किये गये हैं। इस विधालय के पूर्व प्रबंधक श्रीराम वैश्य की स्मृति रूप को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा उन्होंने इस क्षेत्र की बालिकाओं के लिये इस स्कूल की स्थापना करके शिक्षा के क्षेत्र में महत्व पूर्ण कार्य किया है।मोबाइल फोन पाने वाली छात्राओं क्रमशःअभिलाषा मिश्रा आकांक्षा शुक्ला,आशिया बानो, ममता यादव,राधा कश्यप,प्रिया विश्वकर्मा,वीनस तिवारी,आदि 98 छात्राये लाभान्वित हुई है, कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ० ज्योति गुप्ता,केयर टेकर प्रमोद वैश्य,डॉ०रचना भारती,साक्षी दीक्षित,नेहा श्रीवास्तव, कोमल सक्सेना,आशुतोष यादव, आलोक वर्मा सहित विद्यालय का स्टाफ सहित भाजपा कार्यकर्ता पप्पू रावत,देवेंद्र नन्द वंशी,सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी,मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्रा,दिवाकर मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह,पिंकू पाल जिला पंचायत सदस्य,हिमांशु सोनी,वेद प्रकाश प्रधान,नरेश भारती,सियाराम आदि उपस्थित रहे

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स