धार्मिक नगर मिश्रित में खनन माफिया सक्रिय। धड़ल्ले से हो रहा है मिट्टी-बालू खनन

प्रकाशक संपादक अनुपम अवस्थी के साथ पूर्णेन्द्र मिश्रा की मिश्रिख से खास रिपोर्ट

धार्मिक नगर मिश्रित में खनन माफिया सक्रिय

धड़ल्ले से हो रहा है मिट्टी-बालू खनन
सीतापुर-फरवरी / एक तरफ प्रदेश सरकार मिट्टी और बालू के अवैध खनन को कानूनी दायरे में लाकर कड़ी कार्यवाही करने की जहां बात कहती है।वहीं खनन विभाग के जिम्मेदारों की दूषित नीतियों के कारण मिश्रित तीर्थ नगर सहित समूचे क्षेत्र में सक्रिय खनन माफिया क्षेत्रीय अधिकारियों और पुलिस से साथ गांठ करके निरन्तर अवैध तरीके से खुदान कराकर लाभ कमाने में जुटे हुये हैं । ज्ञातब्य हो कि मिश्रित नगर में सक्रिय खनन माफिया दिखावे के तौर पर धन्धा तो कुछ और करते हैं।लेकिन इनका मुख्य व्यवसाय जेसीबी से मिट्टी और बालू खनन कराकर जरूरत मन्दों को प्रति ट्राली के हिसाब से ऊंची दरों पर मिट्टी और बालू बेचकर लाभ कमाना हैं।मिश्रित नगर के इर्द गिर्द रोजाना इन खनन माफियाओं द्वारा खनन कार्य कराया जा रहा हैं। और जिम्मेदार चुप्पी साधे हुये हैं मजेदार बात तो यह है कि अवैध खनन की मिट्टी और बालू से लदी ट्रालियां रोजाना नहर चौराहा पर स्थित पुलिस चेक पोस्ट जहां सीसी टीवी कैमरा भी लगा हुआ है के सामने से धड़ाधड़ गुजरती रहती हैं।लेकिन पहले से बनी सेटिंग के चलते इस चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मी अवैध रूप से गुजरने वाली इन ट्रैक्टर ट्रालियों को नजर अन्दाज करते रहते हैं। इतना ही नहीं इसी तरह तहसील गेट के सामने से सीतापुर हरदोई मार्ग पर तथा मछरेहटा मिश्रित मार्ग पर अवैध खनन की मिट्टी और बालू लदी ट्रैक्टर ट्रालियां दिन दहाड़े गुजराती रहती हैं लेकिन खनन माफियाओं की प्रशासनिक अधिकारियों से सेटिंग के चलते चौराहों पर दिन में पिकेट ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मी भी धड़ल्ले से होने वाले इस अवैध व्यवसाय की तरफ से अपनी आंखें पूरी तरह बन्द किये रहते हैं। इसी क्रम में मजेदार बात तो बीते बुधवार को दिन दहाड़े उस समय उजागर हुई जब ग्राम परसौली और किशुनपुर के बीच से एक मठिया की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे से लगे हुये एक तालाब के टीलों की मिट्टी जेसीबी मशीम से खोदकर ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर मिश्रित कस्बे की तरफ लाई जा रही थी। मौके पर मौजूद मजदूरों के साथ ही जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवरें ने बताया कि यह तालाब और टीले किशनपुर निवासी दुलारे नामक व्यक्ति के हैं वह टीलों को खुदवाकर खेत बनाना चाहते हैं।लेकिन इन लोगों से जब यह पूछा गया कि क्या यह खनन कार्य कराने के लिये जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रालियों जिन पर आस्था इन्टरप्राइजेज निकट महन्त पुलिया लिखा हुआ था के मालिक या कथित टीला मालिक दुलारे ने प्रशासन से खनन कराने के लिये अनुमति ली है, तो जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रालियों के ड्राइवर खी खी खी खी करते हुये कहने लगे कि हम आस्था इन्टरप्राइजेज के मालिक से बात करा देंगे। मामला खुले आम स्पष्ट करता है कि सब कुछ तहसील प्रशासन की संज्ञानता में हो रहा है। और बगैर व्यावसायिक रजिस्ट्रेशन के मिट्टी और बालू रोजाना ढोने वाली ट्रैक्टर ट्रालियां सरकारी राजस्व को रोजाना हानि तो पहुंचा ही रही हैं वहीं बगैर रजिस्ट्रेशन नम्बर के चलने वाली जेसीबी मशीन भी प्रशासन और आरटीओ विभाग को खुले दस्त मुंह चिढ़ा रही हैं। जिसकी तरफ जिला प्रशासन और प्रदेश शासन को गम्भीरता से जांच कराकर कार्यवाही करने की आवश्यकता है,अन्यथा मिश्रित नगर की धर्म धरती पर सक्रिय खनन माफिया इस पौराणिक धरा और उसके आसपास की जमीनों को अवश्य गहरे गड्ढों में तब्दील करके तालाब बना देंगे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स