सीएचसी बिसवां का एनसीपी के ज्ञापन में का जिक्र पर चला चर्चाओं का दौर

प्रकाशक संपादक अनुपम अवस्थी के साथ पवन कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

सीएचसी बिसवां का एनसीपी के ज्ञापन में का जिक्र पर चला चर्चाओं का दौर

 

∆सीएमओ साहब क्या इस बार भी
मिलेगी महज चेतावनी या होगी कार्यवाही,बना सवाल
∆ डाॅ0कैलाश चंद्रा की प्राइवेट क्लीनिक का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने खड़े किए थे लापरवाही/भ्रष्टाचार को लेकर सवाल,कार्यवाही रही नदारद
∆वर्षों से एक ही जगह तैनाती क्या दे रही लापरवाही/भ्रष्टाचार की जन्मदात्री
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जहां सख्त दिशा निर्देश तो वही उपमुख्यमंत्री/विभागीय मंत्री बृजेश पाठक की कड़ी कार्यशैली के बावजूद भी सुर्खियों में चल रहे गया प्रसाद मेहरोत्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक बार फिर चर्चाएं शुरू हो गई कि आखिरकार कब तक कार्यशैली में सुधार आएगा या सिर्फ चेतावनी देकर ही छोड़ा जाता रहेगा या इस बार एनसीपी के ज्ञापन को लेकर बातें हों रहीं हैं की कार्यवाही हो सकती है। बताते चलें कि एनसीपी द्वारा 31 जनवरी 2024 को दिए गए ज्ञापन में एक बार फिर से स्वास्थ्य सेवाओं और गया प्रसाद महरोत्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सवालिया प्रतिबिंब खड़ा कर दिया है? आम जनमानस यह सवाल पूछता है स्वास्थ्य महकमे के शीर्ष पद पर बैठे अधिकारियों से क्या सिर्फ चेतावनी देकर ही छोड़ा जाएगा या कार्यवाही की जाएगी या सिर्फ चेतावनी देखने का मतलब सिर्फ इतना है कि मामले को रफा दफा या दबाना है आखिर क्या मतलब है इसका?फिलहाल तो अगर जांच हो जाए तो इस बात का खुलासा हो जाएगा की क्या माजरा है क्योंकि कई बार सीएचसी बिसवां सुर्खियों में रही है और उसके बावजूद भी कार्यवाही सिफर ही रही क्यों! जनमानस में इसको लेकर कई बिन्दुओं पर बातें हो रही हैं।
बिंदु-1
सीएचसी बिसवां में चल रहे कार्यों पर सूत्र बताते हैं कि विगत वर्ष समाचार पत्रों में प्रकाशन हुआ तो अधीक्षक के द्वारा पत्रकारों को नोटिस भेजा गया और यहां तक की थाने तक भी पत्रकारों को बुलाया गया और पत्रकार पर भ्रष्टाचार जैसे संगीन आरोप लगाए गए पुलिस ने सवाल जवाब भी किए पर कुछ न सिद्ध हुआ,मामला शांत हो गया इसके बाद पत्रकारों की ओर से कार्यवाही के जबाब में आइजीआरएस संख्या 20015423046314-पत्रांकमु0चि0अ0/आइ0जी0आर0एस0/2023-24/7911,28दिसंबर2023को जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में महज यह लिखकर निस्तारित कर दिया गया, की कठोर चेतावनी देते हुए अधीक्षक कार्यशैली में सुधार लाएं। क्या सिर्फ इतना ही है कि अगर कोई कार्य कर रहा है तो उसके खिलाफ जांच न होकर सिर्फ चेतावनी देकर ही मामले से किनारा कर लिया जाता है आखिर इसका क्या मतलब अगर कुछ हो रहा था,तो जांच होनी चाहिए। परंतु ऐसा नहीं किया गया जो कहीं न कहीं अधीक्षक की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
बिंदु-2
सीएचसी बिसवां मैं तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ0कैलाश चंद्रा उनके सरकारीआवास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ समाचार पत्रों में सुर्खियां बनी,जिसमें सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली तो पता चला कि सरकारी आवास डॉक्टर कैलाश चंद्रा का है और सीएचसी बिसवां के चिकित्सक प्राइवेट प्रैक्टिस कर मरीजों को ठग रहे है इतना ही नहीं प्राइवेट दवाओं का भारी भरकम पर्चा तथा प्राइवेट ब्लड जांच भी करवाई जा रही है, जिसमें चिकित्सक काफी माल बटोर रहे हैं,इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां की हकीकत बयान की परंतु इसके बावजूद भी विभागीय उच्च अधिकारियों की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई और मामला सिफर रहा।
बिंदु-3
सीएचसी बिसवां के डा0कैलाश चंद्रा का सोशल मीडिया पर जारी हुए वीडियो के बाद भारतीय किसान यूनियन ने किसानों के मुद्दों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां में हो रहे इस कार्य पर सवाल खड़े किए और एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी बिसवां को सौंपा जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनरेटर का मामला भी उठाया परंतु इस मामले में भी जांच अब तक नहीं हो पाई है और मामला कहीं न कहीं ठंडे बस्ते में चला गया।
बिंदु-4
गया प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिसवां एक बार फिर से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ज्ञापन में जिक्र होने से पटल पर आ गया है बताते चलें कि इसमें जनपद में कई सीएचसी अधीक्षकों की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कई आरोप लगाए गए हैं जिसमें सीएचसी बिसवां का भी जिक्र है तो सवाल खड़ा होता है क्या इस बार कोई कार्यवाही होगी या फिर पहले की तरह मात्र चेतावनी देकर ही मामले को अमली जामा पहना दिया जाएगा। फिलहाल यह तो अभी कुछ कहना मुमकिन नहीं है आगे क्या होगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स