ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की लापरवाही से एक गौवंश की मौत

ग्राम पंचायत रतौली गौशाला का मामला हमीरपुर उत्तर प्रदेश
विकासखंड मौदहा रतौली गौशाला का मामला सामने आया है जहां गौशाला पर एक गाय मृत पाई गई इसके बाद ग्राम प्रधान से बात की गयी ग्राम प्रधान ने अटपटा जवाब देते हुए कहा कि जानवर है मरते रहते है हम उसको फिकवा देंगे , इसके बाद सचिव को फोन किया गया परन्तु उनका भी कहना है कि हम बात करके बताते है गौवंश कि मृत्यु का करना सिर्फ लापरवाही है बताते चले कि चौकीदार से बात करने पर पता चला कि गौवंश की मृत्यु सुबह हो गयी थी जहां एक ओर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी गौशालाओ की व्यवस्थाओ के लिए सख्त निर्देश देते है इसके बावजूद भी गौशाला में व्यवस्थाएं नहीं हो रही है वा उनके निर्देशओ की धज्जियां उड़ाई जा रही है
गौ वंशों को दोपहर में 11:30 बजे चारा पानी दिया जाता है समय पर इलाज के लिए डॉक्टर को सूचना नहीं दी जाती है ऐसी लापरवाही के लिए शासन को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए l

विज्ञापन बॉक्स