जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक सम्पन्न

प्रकाशक संपादक अनुपम अवस्थी के साथ अमित सिंह की खास रिपोर्ट

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक सम्पन्न

हमीरपुर/31 जनवरी 2024

बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प की बैठक जिलाधिकारी श्री राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थित में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने आपरेशन कार्याकल्प के पैरामीटर में खराब प्रगति होने से खण्ड शिक्षा अधिकारी कुरारा पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शत प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण किया जाए तथा विद्यालय में शिक्षकों व छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जाय। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए । स्कूलों की छोटी.मोटी कमियों को दूर किया जाए, तथा ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत निर्धारित 18 पैरामीटर यथा पुरुष व महिला हेतु अलग.अलग शौचालय ,टाइलीकरण आदि पैरामीटर में प्रभावी ढंग से बनाकर सभी स्कूलों में इनकी उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। सभी स्कूलों में विद्युत के कनेक्शन अनिवार्य रूप से होने चाहिए । उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि विकासखंड स्तरीय टास्क फोर्स की नियमित रूप से बैठक आयोजित किया जाय। उन्होने कहा कि आपरेशन कायाकल्प के 18 पैरामीटर यथा शौचालय,फर्नीचर, रैम्प आदि का काम शतप्रतिशत समयबद्ध शासन की मंशा के अनुरूप पूरा कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

इस मौके पर डीडीओ अजीत श्रीवास्तव,पीडी साधना दीक्षित ,जिला पंचायत राज अधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी,जिला कृषि अधिकारी जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

विज्ञापन बॉक्स