अज्ञात चोरों ने एक ही रात में एक ही गांव के तीन घरों को बनाया निशाना

रिपोर्टर पूर्णेन्द्र मिश्रा की खास रिपोर्ट मिश्रिख सीतापुर उत्तर प्रदेश

अज्ञात चोरों ने एक ही रात में एक ही गांव के तीन घरों को बनाया निशाना।

सीतापुर-जनवरी/ मिश्रित कोतवाली क्षेत्र में रात्रि कालीन पुलिस गस्त को धता बताकर अज्ञात चोर फिर सर उठाने लगे हैं पीड़ित भुक्त भोगियों ने कार्यवाही की मांग करते हुवे जहां कोतवाली पर तहरीर देकर गुहार लगाई वहीं अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये पुलिस ने कई गुजरने के बाद भी पीड़ितों की न तो दर्ज की है रिपोर्ट और न ही किया है घटनाओं का खुलासा,अब तो लोगों में दबी जुबान से चर्चा इस बात की होने लगी है कि क्या यही है कानून का राज। प्राप्त जानकारी के अनुसार मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौवापुरवा में बीते 21/ 22 जनवरी की रात अज्ञात हौसला बन्द चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बनाया और गांव के निवासी कौशल पुत्र विश्राम के घर में पीछे से नकब लगाकर लगभग 20 हजार रुपये की सम्पत्ति क्रमशः बर्तन, तथा बक्से में रखे कपड़ों के साथ ही दो हजार रुपये की नगदी सहित अन्य ग्रहपयोगी वस्तुओं पर चोर अपना हाथ साफ कर ले गये। इतना ही नहीं इसी गांव के निवासी मुन्शी पुत्र रामासरे जो दिल्ली में परिवार संहिता दंरहकर मजदूरी करता है के यहां गांव वाले घर में बन्द ताले को तोड़कर उक्त रात में ही चोर लगभग दस हजार रुपये की सम्पत्ति चुरा ले गये, इतना ही नहीं इसी गांव का निवासी बबलू पुत्र रामासरे भी दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है के यहां उक्त गांव में बने कमरे का ताला तोड़कर अज्ञात चोर बर्तन, कपड़ा और लगभग चालिस हजार रूपये की कीमत के जेवर तथा बक्से में रखी दस हजार रुपये की नगदी भी चोर चुरा ले जाने में सफल रहे, ग्रामीणों से घटना की सूचना पाकर दिल्ली में मजदूरी करने वाले दोनों मजदूर भाग कर अपने घर आये और घटित घटनाओं की तहरीर पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की,लेकिन विडंबनाओ के चलते कई दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने ना तो अभी तक पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है और न ही घटनाओं का कोई खुलासा किया है। पुलिस की लचर एवं अपराध छिपाऊ कार्य शैली के चलते चोर उचक्को की जहां क्षेत्र में पौ बारह हो रही है वहीं रात्रि कालीन पुलिस गस्त पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है,जिसकी तरफ जिला पुलिस प्रमुख को गम्भीरता से पहल करने की आवश्यकता है ताकि लोगों में असुरक्षा की भावना न उत्पन्न हो सके।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स