ऐक्शन पार्टी/ऐप्जा प्रमुख रवीन्द्र मिश्रा लड़ेंगे 29-धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव

प्रमुख संपादक अनुपम अवस्थी सीतापुर उत्तर प्रदेश

*ऐक्शन पार्टी/ऐप्जा प्रमुख रवीन्द्र मिश्रा लड़ेंगे 29-धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव*

(पार्टी महासचिव एवं ऐप्जा के चीफ को आर्डिनेटर अनुराग एम. सारथी ने किया ऐलान)

जनता को उनका हक गारंटेड दिलवाने के लिए ’गारंटेड अधिकार आयोग’ एवं पत्रकारों की कुशलता के लिए’ मीडिया निर्वाचन क्षेत्र’के गठन के लिए सन 2001 से संघर्ष कर रहे धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता, ब्राह्मण कुल की शान श्री रवीन्द्र मिश्रा जी इस बार धौरहरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे । सन् 2008 से अस्तित्व में आई ब्राह्मण बाहुल्य लोकसभा धौरहरा को पहला प्रतिनिधित्व एक बाहरी ब्राह्मण को मिल जाने से एवं दूसरी व तीसरी लोकसभा में भी धौरहरा को क्षेत्रीय ब्राह्मण प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से क्षेत्रीय ब्राह्मणों ने इस बार कुल मतदाताओं में ढाई लाख ब्राह्मण मतदाताओं वाले लोकसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय ब्राह्मण प्रत्याशी ऐक्शन पार्टी/ऐप्जा प्रमुख रवीन्द्र मिश्रा जी को धौरहरा क्षेत्र से जिताकर लोकसभा पहुंचाने का मन बना लिया है। जबकि गौरतलब है कि धौरहरा लोकसभा के अभी तक चुने गए सासदों का क्षेत्र में अपना खुद का कोई भी वर्चस्व नहीं रहा है और न तो अभी तक उनका अपना कोई वर्चस्व है अपितु उनकी नैय्या अपनी-अपनी पार्टियों और नेतृत्व के भरोसे ही रही है। इसलिए उनका क्षेत्र की जनता के प्रति कोई लगाव नहीं रहता है। धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में रवीन्द्र मिश्रा जी के प्रत्याशी होने के कोने कोने तक पटे पड़े होर्डिंग बैनरों एवं जगह जगह पर हो रही वाल राइटिंग से क्षेत्रीय लोगों में अपने भावी सांसद को लेकर काफी जोश-ओ-खरोश है।
ऐक्शन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन)के चीफ को-आर्डिनेटर अनुराग एम. सारथी जी ने एक प्रेस रिलीज जारी करके उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐप्जा/ऐक्शन पार्टी और लोक सारथी बोर्ड के साथियों के जोश ओ खरोश से 20, 21, 22 दिसंबर को सीतापुर, लखीमपुर के प्रमुख स्थानों पर संपन्न ऐक्शन रैली/रथयात्रा के माध्यम से यह संदेश देने में हम सफल रहे हैं कि कोई सांसद, विधायक न तो पत्रकार साथियों की समस्याओं को लोकसभा और विधानसभा में ही उठाते हैं और न ही हमारे विकास एवं कुशलता की योजनाएं बनाते हैं। अभी तक जनता जनार्दन को उनका हक गारंटेड दिलवाने के लिए भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए अब अपने बीच के ही किसी वरिष्ठ, कर्मठ एवं जुझारू साथी को हर हालत में आगामी लोकसभा में पहुंचाया जाए।
श्री सारथी जी ने बताया कि इस विषय पर विचार विमर्श के लिए प्रदेश कार्यालय में एक मीटिंग आयोजित की गई थी। कुछ साथी इस मीटिंग में ऑनलाइन भी उपस्थित रहे थे। इसमें निर्णय लिया गया है कि अपने ऐक्शन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवीन्द्र मिश्रा जी (चेयरमैन ऐप्जा) को लोकसभा क्षेत्र 29-धौरहरा से प्रत्याशी बनाकर, जिताकर अपना सशक्त प्रतिनिधि लोकसभा में भेजा जाए। यदि प्रमुख पार्टियों द्वारा ऐप्जा/ऐक्शन पार्टी प्रमुख को समर्थन नहीं दिया गया तो हमें अपने बलबूते पर चुनाव में उतरना है और ऐतिहासिक जीत हासिल करना है। आप सबको जानकारी है कि लोकसभा धौरहरा में लखीमपुर जनपद की मोहम्मदी, कस्ता एवं धौरहरा विधानसभाएं तथा सीतापुर जनपद की महोली और हरगांव विधानसभाएं मिलाकर कुल पांच विधानसभाएं आती हैं। केवल लखीमपुर और सीतापुर जनपद को मिलाकर कुल 1100 से भी अधिक लोग अपने ऐप्जा ग्रुप में सक्रिय सदस्य और पदाधिकारी हैं। इसमें से 1000 साथी भी अगर अपने अपने प्रभाव से 500-500 वोट भी दिलवाने में सफल रहे तो भी आगामी लोकसभा में श्री रवीन्द्र मिश्रा जी एक सांसद के रूप में जोरदार जीत हासिल कर लेंगे। उनकी जीत आप सबकी जीत होगी। जनता जनार्दन की जीत होगी। जबकि कई पत्रकार संगठन एवं सामाजिक संगठन अलग से हमारा सहयोग समर्थन करने को तैयार हैं। रवीन्द्र मिश्रा जी ने संकल्प लिया है कि जब तक पत्रकारों के हित में ’मीडिया निर्वाचन क्षेत्र’ एवं जनता की कुशलता के लिए ’गारंटेड अधिकार आयोग’ का गठन नहीं करवा लेते तब तक अपने पत्रकार साथियों एवं जन मानस को वैसी ही सुविधाएं दिलवाते रहेंगे।
श्री सारथी जी ने आपने सभी साथियों से अनुरोध किया है कि अभी से धौरहरा लोकसभा में आने वाली उक्त विधानसभाओं में अपने लिंक, व्यवहार, रिश्तेदारी एवं अन्य तरह से संपर्क स्थापित करने लगें। ऐक्शन पार्टी एवं ऐप्जा प्रमुख श्री रवीन्द्र मिश्रा जी के द्वारा लोकसभा क्षेत्र में आयोजित 300 नुक्कड़ सभाओं के जन जनसंपर्क अभियान में उनसे मीटिंग कराने का प्रयास करें और आवश्यक सलाह भी देते रहें। यह भी कहा कि मेरे फेसबुक Anurag Sarthi को फॉलों करें ताकि आवश्यक जानकारी आप तक पहुंच सकें।
🙏
मोनिका पंडित
मीडिया प्रभारी ऐप्जा/ऐक्शन पार्टी

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स