आम जन के दुःखों में मरहम का काम कर रहे जिला अस्पताल के कंसल्टेंट जनरल लाक्रोस्कोपी सर्जन डॉ0अखिलेश वर्मा

प्रमुख संपादक अनुपम अवस्थी के साथ पवन कुमार सिंह सीतापुर की खास रिपोर्ट


आम जन के दुःखों में मरहम का काम कर रहे जिला अस्पताल के कंसल्टेंट जनरल लाक्रोस्कोपी सर्जन डॉ0अखिलेश वर्मा

सिर्फ सेवा भाव हमारा कर्तव्य- डॉ0अखिलेश वर्मा
पवन कुमार सिंह

सीतापुर। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के जरिए आम जनमानस तक लाभ पहुंचाया जा रहा है और स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर हुई हैं जिसका लाभ भी आम जनमानस तक बखूबी पहुंच रहा है तो दूसरी ओर चिकित्सकों द्वारा भी अपनी दरिया दिली दिखाई जा रही है मरीज को इस तरह से ट्रीट किया जाता है जिससे वह सरकारी अस्पताल में नहीं बल्कि निजी अस्पताल में हो सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों से प्रेम पूर्वक बातचीत के ढंग से लोगों में अपनी अलग छवि ऐसे चिकित्सकों द्वारा बनाई जा रही है। इसी क्रम में जिला अस्पताल सीतापुर
कंसल्टेंट जनरल लाक्रोस्कोपी सर्जन
डॉ अखिलेश वर्मा शामिल है जो कुछ इस तरीके से काम कर हैं जो गरीबों के मसीहा बताया जा रहा है बताते चलें कि डॉक्टर अखिलेश वर्मा जिला अस्पताल सीतापुर में कंसल्टेंट जनरल लाक्रोस्कोपी सर्जन
विशेषज्ञ के पद पर तैनात हैं जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।जिनके द्वारा जिस तरीके से मरीजों से बातचीत की जाती है उस मरीज काफी प्रभावित होता है जो अन्य सरकारी चिकित्सकों के लिए एक मिसाल है की मरीज खुद से चिकित्सक की बातचीत के लिए तौर-तरीके के लिए तारीफ करें। संवाददाता ने कंसल्टेंट जनरल लाक्रोस्कोपी सर्जन डॉक्टर अखिलेश वर्मा से मुलाकात की और उनसे पूछा कि आखिर क्या कारण है कि आम जनमानस आपसे प्रभावित है तो उन्होंने बताया की सेवा भाव ही हमारा कर्तव्य है किसको क्या अच्छा लगता है यह मायने नहीं रखता परंतु चिकित्सक का जो कर्तव्य है उसे हम निभा रहे हैं जिससे जन मानस में फायदा होता है तो मरीज का जिला अस्पताल प्रति नजरिया बदलता है। जिस तरीके से डाॅ अखिलेश वर्मा द्वारा जिला चिकित्सालय में कार्य किया जा रहा है वह उनके लिए एक सीख है जो सरकारी सेवा के जरिए मरीजों का दोहन कर जेब भरते हैं। जिला अस्पताल सीतापुर के कंसल्टेंट जनरल लाक्रोस्कोपी सर्जन द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं इससे स्वास्थ्य विभाग, जिला अस्पताल की लोकप्रिय छवि जनमानस में बना रही है।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स