वन विभाग और मछरेहटा पुलिस की मिली भगत के चलते अवैध लकड़ी कटान का सिलसिला जारी*

*वन विभाग और मछरेहटा पुलिस की मिली भगत के चलते अवैध लकड़ी कटान का सिलसिला जारी*

संवाददाता सुधांशु अवस्थी

हरे भरे पेड़ो का आखिर क्या कसूर

आखिर क्यों जिम्मेदार सब कुछ जानकर भी बन रहे अनजान

आखिर क्यों वन विभाग और स्थानीय पुलिस को अवैध लकड़कट्टटो से इतना प्रेम

मछरेहटा / सीतापुर मिश्रिख वन क्षेत्र में आए दिन होने वाले वृक्ष कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मछरेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम पक्की मढिया के करीब आम की बाग मे तमाम आम व अन्य प्रजाति के भारी भरकम वृक्षों को लकड़ी ठेकेदारों द्वारा कटान कराकर साफ कर दिया गया, वहीं दूसरी तरफ नेवादा कलां ( घुसौली) में भारी भरकम शीशम पर ठेकेदार द्वारा बिना परमिट के कई पेड़ो पर आरा चलवा दिया अवैध कटान की सूचना मछरेहटा थाना अध्यक्ष पूजा यादव व मिश्रिख रेंजर दिनेश गुप्ता को दी गई दोनो ही लोगों ने कार्यवाही का आश्वासन तो दिया परंतु कोई कार्यवाही न कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, उपरोक्त क्रम में पुनः थाना अध्यक्ष मछरेहटा पूजा यादव से बात करने के लिए कई बार उनके सीयूजी नंबर पर कॉल की गई परंतु उन्होंने फोन उठाना ही जरूरी नहीं समझा जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि कही न कही मछरेहटा पुलिस व वन विभाग की भी अवैध लकड़ी कटान में अहम भूमिका है, जिसके चलते लकड़ी ठेकेदारों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और क्षेत्र में लगातार पर्यावरण मे अहम भूमिका निभाने वाले वृक्षों के अवैध कटान का सिलसिला जारी है अब देखना यह है कि क्या ऐसे ही स्थानीय पुलिस व वन विभाग लकड़ी ठेकेदारों पर महरबान रहता है या कोई कार्यवाही भी करता है ।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स