झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से 4 वर्षीय मासूम गई जान ।

संवाददाता विमल मिश्रा मिश्रिख सीतापुर उत्तर प्रदेश

झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से 4 वर्षीय मासूम गई जान ।

किसान नेता श्यामू शुक्ला ने लिया संज्ञान दर्ज हुआ मुकदमा ।

जनहित सत्ता/प्रभाकर शुक्ला

पिसांवा (सीतापुर) – जल्लापुर चौराहा स्थित झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जल्लापुर जिगिनिया निवासी दिनेश गौतम अपने 4 वर्षीय पुत्र कुनाल की उल्टी दस्त की दवा लेने जल्लापुर चौराहा स्थित झोलाछाप डा०रामपाल वर्मा के यहां गये थे जहां डा०के द्वारा गलत दवाई दे दी गई जिसके कारण बच्चे की कुछ समय बाद ही मृत्यु हो गयी । जब परिजनो ने इस बात कि शिकायत डा०से की तो डा०आग बबूला हो गया । तब परिजनो ने थाना पिसांवा मे शिकायत की जिसके बाद पिसांवा पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर शव पीएम के लिऐ भेज दिया । दि०07/01/2024 को शव पीएम होकर वापस आ गया । और परिजनो ने मुकदमा लिखाने के लिऐ थाने में तहरीर दी । लेकिन पुलिस ने मुकदमा नही लिखा । तब परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया ।
इसकी घटना की सूचना जब भाकियू टिकैत गुट के प्रदेश संगठन मंत्री उ०प्र० के श्यामू शुक्ला को मिली तो श्यामू शुक्ला अपनी पूरी टीम के साथ जिगिनिया गांव पीडित परिवार के यहां पहुंचे और जिला प्रशासन से वार्ता की तथा मौके पर पिसांवा प्रभारी निरीक्षक जिनसे कापी हाक टाक हुई और तब जाकर मुकदमा लिखा गया ।
जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ ।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स