छुट्टा जानवरों के आतंक से किसान परेशान : लक्ष्मी नारायण शुक्ला

छुट्टा जानवरों के आतंक से किसान
परेशान : लक्ष्मी नारायण शुक्ला

(अंकित दीक्षित)

(लहरपुर) छुट्टा जानवरों से किसान परेशान है किसानों की शुद्धि लेने वाला कोई नही आज कल भंयकर ठंड व पाले में रात के अंधेरे में फूस की झोपड़ी में खेतों में रहकर अपनी फसल बचाने के लिए अन्नदाता आज भी मजबूर हैं किसान अपना घर-बार छोड़कर बीबी बच्चों से दूर खेतों में आशियाना बनाये गरीब किसान आवारा जानवरों से कितना परेशान हैं इसकी बानगी तो रात को खेतों में जाकर ही देखी जा सकती है। सबसे मजे की बात तो यह है कि रोज ही आवारा जानवरों को लेकर सरकारी फरमान अखबारों की हेडलाइन बन रहे हैं लेकिन जमीन पर कोई काम होते दिखाई ही नहीं दे रहा है करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गयी गौशालाओं में गोवंश उंगलियों पर गिनने लायक ही है लहरपुर तहसील क्षेत्र के कई गांवों के लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की कि गोशाला में रखी गये गोवंश रात को छोड़ दी जाती हैं जो फसलों में भारी नुक़सान करते हैं इस कारण पूरी रात पन्नी के सहारे रात काटनी पड़ रही है वहीं अगर हम ग्राम पंचायत जगमालपुर की बात करे तो काफी संख्या में किसान पूरी रात खेतों में रहकर खेत बचाने में को मजबूर हैं आवारा जानवरों के कारण आमदनी भी प्रभावित हो रही है
आवारा जानवर किसानों के लिए भारी सिरदर्द बने हुए हैं रात रात जागकर फसल बचाने में जुटे किसान दिन में खेतों में काम भी नहीं कर पाते है खेतों में बढ़ी लागत के कारण किसान पहले से ही परेशान हैं ऊपर से आवारा जानवरों का आतंक के चलते किसानों की कमर टूटती चली जा रही रात-दिन रखवाली करने के बाद भी आवारा जानवर फसल उजाड़ देते हैं ऐसे में पूरी लागत डूब जाती है जिसके चलते किसानों के ऊपर से कर्ज का बोझ कम नहीं हो पा रहा है।यदि जैसे तैसे किसान ने उपज प्राप्त भी कर ली तो मण्डी में उसे ढंग का मूल्य न मिलने से आमदनी नहीं मिल पाती परिणामस्वरूप मुंशी प्रेमचंद के उपन्यास गोदान के पात्र होरी लाल की तरह किसान की एक गाय खरीदने की हसरत कभी पूरी ही नहीं हो पाती ग्राम पंचायत जगमालपुर के गांव के लोगों को कहना है की अगर छुट्टा जानवरों को लेकर अगर सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो आगामी लोकसभा चुनाव में हम लोग वोट भी करेगे।।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स