सरकार के काले कानून के विरोध में ड्राइवर यूनियन के साथ कार्यवाहक जिला अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला*

संवाददाता राम लखन तिवारी

*सरकार के काले कानून के विरोध में ड्राइवर यूनियन के साथ कार्यवाहक जिला अध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला*

केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन कानून में संशोधन कर ड्राइवरों के लिए 10 साल की सजा व 10 लाख रुपये तक का जुर्माना एवं जमानत नहीं दिये जाने संबंधी प्रावधान लागू करने जा रही है। इसका देश के सभी ड्राइवर विरोध स्वरूप हड़ताल पर हैं। जनपद शाहजहांपुर में ड्राइवर यूनियन से जुड़े सभी हड़ताल पर रहते हुए इस कानून पर पुनः विचार कर कानून वापस लेने की मांग करते हैं। और जब तक कानून में संशोधन नहीं होगा तब तक हम कानून वापस लेने की गुहार लगाते रहेंगे।शाहजहांपुर ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला ने शाहजहांपुर रामलीला मैदान में सभी ड्राइवर के साथ केन्द्र सरकार द्वारा ड्राइवर पर लागू किया जा रहा काला कानून के विरोध में देश भर में ड्राइवर हड़ताल पर हैं इसी क्रम में आटो चालक ई रिक्शा चालक पिक अप व छोटा हाथी के चालक संयुक्त रूप से दिनांक 03/01/2024 को खिरनी बाग राम लीला मैदान में 10 बजे से धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स