उपकेंद्र में हो रहा पीला ईंटों से निर्माण कार्य जिम्मेदार कौन!

उपकेंद्र में हो रहा पीला ईंटों से निर्माण कार्य जिम्मेदार कौन!

∆ब्लॉक बिसवां की ग्राम पंचायत कैमहरा खुर्द के मजरा नसीरपुर में बन रहा उपकेंद्र

संवाददाता
पवन कुमार सिंह सीतापुर

सीतापुर। एक और विकसित भारत की गौरव यात्राएं निकली जा रही हैं तो दूसरी ओर उत्तर प्रदेश का कुशल योगी नेतृत्व का पूरे प्रदेश में कार्यकाल का बखान हो रहा है तो शासन की कड़ी कार्यशैली भी किसी से छिपी नहीं है,की जो भ्रष्टाचार नजर आ जाए तो कड़ी कार्यवाही पर की जाती है। उसके बावजूद भी भ्रष्टाचार का मकड़जाल फैला हुआ है और बदस्तूर भ्रष्टाचार ने अपने पांव जमा रखें हैं,सवाल उठता है कि शासन की ईमानदार छवि पर आखिरकार किसकी सरपरस्ती में भ्रष्टाचार की झंडे गाड़े जा रहे हैं,आखिर कौन है जिम्मेदार?बताते चलें कि विकासखंड बिसवां अंतर्गत ग्राम पंचायत कैमहरा खुर्द के मजरा गांव नसीरपुर में उपकेंद्र का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस उपकेंद्र में जो ईंट का उपयोग किया जा रहा है पीला ईंट है! तो वहीं सूत्रों की माने तो ग्रामीणों से बातचीत की गई तो नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस तरीक़े से कार्य किया जा रहा है बनने के बाद यह कितना मजबूत होगा?इस पर अलग-अलग लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं फिलहाल तो इसकी जांच की मांग दबे पांव उठ रही है।अब देखना यह है प्रशासन जागेगा या फिर ठेकेदार, निगरानी अभियंताओं की मदद से मानक विहीन कार्य जारी रहेगा।
______________
ठेकेदार और कार्य निगरानी में नियुक्त अभियंता की कार्यशाली सवालों में,क्या होगी कार्यवाही या रफा-दफा, सवाल!
सीतापुर। मानक विहीन कार्य हो रहा है आखिर किसकी सरपरस्ती में जब यह सवाल खड़े होते हैं तो कार्य आखिर किसकी निगरानी में चल रहा है सबसे पहले यह सवाल जहन में आता है बताते चलें कि कार्य में मानक विहीन सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है यह तो देखा जा सकता है लेकिन इन कार्यों को करने में जिनकी निगरानी है उनकी मिली भगत पर भी सवाल उठ रहे हैं कि ठेकेदार और संबंधित निगरानी अभियंता की सांठगांठ के चलते ऐसा हो रहा है और अगर उच्च अधिकारी इस मामले का संज्ञान लें और कार्रवाई हो तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है क्योंकि उपकेंद्र नींव का खाका लगभग तैयार हो चुका है और इस पर अभी तक निगरानी कर्ताओं के द्वारा कार्यवाही नहीं की गई है जो दर्शाता है कुछ तो है जिससे मिलीभगत होने के संकेत मिले हैं अब कार्यवाही होगी या फिर कमीशन खोरी यह तो आगे पता चलेगा।
—————–
क्या कहते हैं उपजिलाधिकारी बिसवां
इस बारे में उपजिलाधिकारी बिसवां से सीयूजी नंबर पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की इसपर जांच कराई जाएगी।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स