तीन दिवसीय रथ यात्रा कहां निकाली गई

रिपोर्ट अनुपम अवस्थी

लोकसभा में भी होना चाहिए पत्रकारों का प्रतिनिधत्व – रवीन्द्र मिश्रा

ऐप्जा ने “मीडिया निर्वाचन क्षेत्र” एवं “गारंटेड अधिकार आयोग” की दोहराई मांग

बहुत ही हर्ष की बात है कि शिक्षकों की कुशलता के लिए “शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र” है। स्नातकों की कुशलता के लिए “स्नातक निर्वाचन क्षेत्र” है। किंतु बेहद चिंताजनक बात है कि हर समय खतरों से रूबरू होने वाले पत्रकार साथियों की कुशलता के लिए “मीडिया निर्वाचन क्षेत्र” का गठन अभी तक नहीं किया गया है। अब ऐप्जा के नेतृत्व में लोकसभा और विधान सभाओं में भी पत्रकारों का प्रतिनिधि होना बहुत जरूरी है। आगामी लोकसभा चुनाव में भी धौरहरा सहित खीरी एवं सीतापुर आदि तीनों लोकसभा क्षेत्रों से ऐप्जा पत्रकारों के प्रतिनिधियों को लोकसभा में पहुंचाने का अभियान चलाएगी।

ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के सौजन्य से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय रथयात्रा/ ऐक्शन रैली का नेतृत्व कर रहे मा. चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा जी (राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐक्शन पार्टी) ने यहां प्रेसवार्ता के दौरान उक्त उदगार व्यक्त किए। ऐप्जा के चीफ कोआर्डिनेटर अनुराग एम.सारथी जी के द्वारा आयोजित उक्त आयोजन का अभिप्राय बताते हुए श्री मिश्रा जी ने कहा कि हमारा पत्रकार साथी तमाम प्रकार के जोखिम उठाकर भी जनहित और समाज हित के लिए चौबीसों घंटे लगा रहता है। आए दिन पत्रकार साथी अवांछित घटनाओं दुर्घटनाओं का शिकार होता रहता है। किंतु कोई भी सांसद, विधायक हमारे पत्रकार साथियों की समस्याओं, दिक्कतों को लोकसभा या विधानसभा में उठाने की जहमत नहीं उठाता है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण, वैश्य, क्षत्रिय, एस सी वर्ग की संख्या बढ़ने पर सभी सरकारें और पार्टियां नजर में उनका महत्व बढ़ता जाता है। किंतु इस दौरान जब लखीमपुर, सीतापुर जनपद में पत्रकार साथियों का संख्याबल बढ़ा है तो तमाम राजनीतिक पार्टियों को खटकने लगा है। उन्हें दुर्भावना की नजर से देखते हैं और हमारे आपस में “फूट डालो और राज करो” का तरीका अपनाते हैं। अब ये नहीं चलने वाला है। अब हमारे पत्रकार साथी चेत गए हैं और एकजुट भी हो गए हैं। ऐप्जा बंधु इसबार लखीमपुर, सीतापुर एवं धौरहरा आदि तीनों लोकसभा क्षेत्रों से पत्रकारों के एक एक प्रतिनिधि को लोकसभा पहुंचाने का अभियान चलाएंगे। ऐप्जा की इस तीन दिवसीय ऐक्शन रैली में चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा जी के नेतृत्व में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गिरीश शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष समीर खान, प्रदेश प्रभारी उपेंद्र चच्चू, प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी पाण्डेय, प्रदेश महामंत्री दिलीप सिंह, स्टेट को आर्डिनेटर ,जी एस दुबे, प्रदेश सचिव अनिल द्विवेदी, प्रदेश प्रभारी महिला साधना पांडेय, जोनल कोआर्डिनेटर मुकेश पाण्डेय, मंडल महासचिव रामप्रकाश भार्गव, मंडल उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, मंडल सचिव सोनू शुक्ला एवं जोनल सेक्रेटरी दीपेश मिश्रा सत्य प्रकाश अवस्थी ब्लॉक अध्यक्ष मछरेहटा सहित लखीमपुर, सीतापुर के तमाम पदाधिकारी एवं पत्रकार साथी महत्वपूर्ण भूमिका में रहे।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स