ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला ईकाई की सम्पन्न हुई बैठक ।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिला ईकाई की सम्पन्न हुई बैठक ।

मिश्रित सीतापुर / ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद सीतापुर इकाई के जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्र व संरक्षक राजेश मिश्र के नेत्रत्व में आज मेला मैदान में स्थित विद्यजेन्द्र गेस्ट हाउस में पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक में संगठन के संरक्षक व जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों के साथ घटित घटनाओं पर चिंता ब्यक्त की । तथा समस्याओं के समांधान के लिए हर सम्भव कोसिस करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने नए सदस्यता अभियान पर बल दिया । बैठक में एक दर्जन से अधिक पत्रकारों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता काफी जोखिम भरी है । सभी सम्मानित सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र में खबर की गुणवत्ता को ध्यान में रखना आवस्यक है । ताकि आरोप और प्रत्यरोपों से बच सके । पत्रकारिता में हमेशा ईमानदारी और सच्चाई को प्राथमिकता दें ।ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । संगठन हर मोड़ पर पत्रकारों के साथ खड़ा है । इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष महोली अमरेन्द्र सिंह चौहान , जिला सचिव संजय दीक्षित , कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र विश्वकर्मा सिधौली तहसील अध्यक्ष मिथिलेश बाजपेई , सीतापुर जिला सचिव जावेद कासिम , श्रवण कुमार मिश्र , शुशील शुक्ला , रतन प्रकाश मिश्र , रजनीश मिश्र , मो. अनीस खान , सुनील आनंद , पवन कुमार , प्रथम मिश्रा , अनूप कुमार , अनिल कुमार , श्यामा कुमार , अनुज कुमार मिश्रा , ज्ञानेन्द्र मौर्य आदि उपस्थित रहे ।

हमारा यह न्यूज़ पोर्टल राष्ट्र की ओर से एक संयुक्त राष्ट्र समाचार पोर्टल समर्पित है, यह हमारा मूल मंत्र है, यह पत्रकारिता एक मिशन है, इस पोर्टल का संचालन संयुक्त मिशन ही है हम भारत की एकता और एकता की रक्षा कर रहे हैं। आस्था से संकल्पित हैं हम विभिन्न जाति धर्म, लिंग भाषा, संप्रदाय और संस्कृति के प्रति निरपेक्ष भाव रखते हैं खबरों के प्रकाशन में हम नैतिकता के साथ नैतिकता धर्म का पालन करते हैं हम धार्मिकता और निर्भीकता हमारी पहचान है अवैैतनिक एवं विचारधारा सेवा करने वाले पत्रकार इस न्यूज़ में पोर्टल के मेरुदंड ने समाचारों, विचारों और दस्तावेजों से संपादक मंडल की सहमति प्रकाशित की है। इसमें जरूरी नहीं है कि छात्रों की संपूर्ण जानकारी और जिम्मेदारी, छात्रों और लेखकों की प्रतिबद्धता के लिए सभी सिद्धांतों की यह जिम्मेदारी हो, कोई भी खबर प्रकाशित करने से पहले। सभी साक्ष्य तथ्य अपने पास सुरक्षित रखें किसी भी गलत खबर का प्रकाशन ना करें अगर कोई गलत खबर भेजी जाती है तो सारी जिम्मेदारी वाले पत्रकारों की रहेगी धन्यवाद संपादक अनुपम अवस्थी मोबाइल नंबर 9170055451 राज्य उत्तर प्रदेश जिला सीतापुर पिन कोड 261405 ईमेल आईडी awasthianupamsonu@gmail.com

विज्ञापन बॉक्स